New Update
हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. कई दिनों से मीडिया संस्थान इस बात का दावा कर रहे हैं कि हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक तलाक ले सकते हैं. दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जिसके बाद सभी के मन में ये सवाल उठ रहा है कि अगर दोनों के बीच तलाक होता है तो हार्दिक को 70 प्रतिशत तक की प्रॉर्पटी नताशा को देना पड़ सकता है. ऐसे में आईए जानते हैं हार्दिक कुल कितनी नेटवर्थ के मालिक है.
कुल इतनी करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं Hardik Pandya
- हार्दिक पंड्या एक गरीब परिवार से आते थे. लेकिन मेहनत के दम पर उन्होंने पहले आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया और बाद में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए खूब नाम कमाया.
- पंड्या अब कमाई के मामले में कई स्टार खिलाड़ी को भी पीछे छोड़ चुके हैं. उनकी टोटल नेटवर्थ 11.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय रुपये में करीब 95 करोड़ रुपये के आस-पास है.
- वे क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से मोटी कमाई करते हैं. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी पंड्या लगातार कमाई कर मोटा पैसा छाप रहे हैं.
मंथली सैलरी जान हो जाएंगे हैरान
- हार्दिक पंड्या (hardik pandya) को अपने शुरुआती जीवन में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. लेकिन इस खिलाड़ी ने कभी हार नहीं मानी और सभी दिक्कतों को मात देते हुए आज इंडियन क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडर बन गये.
- बीसीसीआई से एक टेस्ट मैच के लिए पंड्या को 30 लाख रुपये मिलते हैं, जबकि वनडे मैच मैच के लिए 20 लाख रुपये की फीस मिलती है. इसके अलावा एक टी-20 मैच का इस खिलाड़ी को बीसीसीआई की ओर से 15 लाख रुपये मैच फीस मिलती है.
- इसके अलावा आईपीएल में वे मुंबई इंडियंस के कप्तान है. उन्हें 17 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा बीसीसीआई ने उन्हें करोड़ों रुपये अपनी केंद्रीय अनुबंध में देती है.
बड़े ब्रांड के लिए करते हैं काम
- देश और विदेश की कई जानी मानी कंपनियों के साथ पंड्या ब्रांड एंडोर्समेंट करते हैं. कंपनी उन्हें अपने ब्रांड का प्रचार करने के लिए करोड़ों रुपये देती है.
- मौजूदा समय में पंड्या बोट, सिन डेनिम, गल्फ ऑयल इंडिया, विलेन, ड्रीम-11, Xlerate, सोलड स्टोर, अमेजन एलेक्सा, रिलायंस रिटेल, स्टार स्पोर्ट्स, मोनस्टर एनर्जी, एसजी क्रिकेट जैसी कंपनी के साथ काम कर रहे हैं.
आलीशान घर के अलावा कई महंगी गाड़ियों का है कलेक्शन
- साल 2016 में हार्दिक पंड्या ने बड़ौदा स्थित पॉश इलाका दिवालीपुरा में 6 हज़ार वर्ग फीट का एक घर खरीदा था. जिसकी कीमत करीब 3.6 करोड़ रुपये है. अपनी कमाई का मोटा हिस्सा वो प्रॉपर्टी में निवेश करते हैं.
- पंड्या एक रॉयल लाइफ जीते हैं. उनके पास दुनिया की तमाम महंगी गाड़ियां मौजूद हैं. उनके पास 6 करोड़ रुपये वाली रोल्स रॉयस और करीब 4 करोड़ की कीमत वाली लैम्बोर्गिनी भी है.
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आई बुरी खबर, ये खूंखार ऑलराउंडर हुआ चोटिल, मुश्किल में फंसी टीम