अंग्रेजी सरजमीं पर लेडी रिंकू सिंह का धमाल, आखिरी ओवर में 4 गेंदों में 4 छक्के जड़कर टीम को दिलाई जीत, VIDEO हुआ वायरल

Published - 13 Aug 2023, 02:51 PM

VIDEO: अंग्रेजी सरजमीं पर लेडी Rinku Singh का धमाल, आखिरी ओवर में 4 गेंदों में 4 छक्के जड़कर टीम को द...

Rinku Singh: आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ी रिंकू सिंह ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से जमकर वाहवाही लूटी थी. गुजरात टाइटंस के खिलाफ यश दयाल की गेंद पर लगातार 5 छक्के लगाकर कोलकाता को जीत दिलाने के बाद रिंकू सिंह (Rinku Singh) न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में छा गए. उनका ये कारनामा भी इतिहास में दर्ज हो गया क्योंकि इसके पहले किसी भी बल्लेबाज ने लगातार 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत नहीं दिलाई थी. अब ऐसा ही कारनामा इंग्लैंड में चल रही द हंड्रेड लीग में देखने को मिला है.

इंग्लैंड में लेडी रिंकू सिंह का कमाल

Nat Sciver-Brunt
Nat Sciver-Brunt

इंग्लैंड में चल रही द हंड्रेड में नेट सिवर ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) ने ऐसी पारी खेली जिसे देख एक बार फिर फैंस को रिंकू सिंह (Rinku Singh) की याद आ गई. ब्रंट ने लगातार 4 गेंदों पर 4 छक्का लगाते हुए अपनी टीम को ट्रेंट रॉकेट्स को 5 विकेट से जीत दिला दी. ब्रंट ने 41 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के लगाते हुए नाबाद 81 रनों की पारी खेली.

ऐसा रहा मैच का हाल

Nat Sciver-Brunt
Nat Sciver-Brunt

लंदन स्प्रिट और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच हुए मैच में लंदन स्प्रिट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए थे. 125 रन के लक्ष्य को ट्रेंट रॉकेट्स ने नेट सिवर ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) की तूफानी नाबाद 81 रनों की पारी के दम पर 17 गेंद पर पहले ही 5 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर हासिल कर लिया.

कैथरिन सिवर ब्रंट का करियर

Nat Sciver-Brunt
Nat Sciver-Brunt

30 साल की नेट सिवर ब्रंट ने इंग्लैंड की तरफ से अबतक 9 टेस्ट, 97 वनडे और 111 टी 20 मैच खेले हैं. वे एक ऑलराउंडर हैं. टेस्ट में 590 रन के साथ 10 विकेट, वनडे में 3280 रन के साथ 68 विकेट और टी 20 में 2230 रन के साथ 68 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. भारत में होने वाली विमेन प्रीमियर लीग में वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 से पहले क्रिकेट में आया अजीबो-गरीब नियम, बोर्ड ने भी अचानक मंजूरी देकर मचाई सनसनी

Tagged:

Rinku Singh Nat Sciver-Brunt The Hundred