"ICC इवेंट में भारत डरपोक जैसा गेम खेलती है", वर्ल्ड कप से पहले नासिर हुसैन ने की टीम इंडिया की जमकर बेइज्जती
Published - 12 Oct 2022, 08:16 AM

टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब चार ही दिन बचे हैं। इस मेगा टूर्नामेंट के आरंभ होने से पहले ही क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी बयानबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने भी टीम इंडिया को लेकर अटपटा बयान दिया है। भारतीय टीम को विश्वकप का अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस मैच से पहले हुसैन ने दावा किया है कि भारत विश्वकप में डरपोक जैसा गेम खेलता है।
Nasser Hussain ने भारतीय टीम के लिए कही हैरान कर देने वाली बात
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने कहा कि वर्ल्ड इवेंट (बड़े टूर्नामेंट्स) में वह डरपोक जैसा गेम खेलती है। पूर्व कप्तान ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट से इस बारे में बात करते हुए कहा,
"ICC इवेंट्स में भारत के साथ एक बड़ा मुद्दा रहा है, उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं जिन्हें वह रोटेट करते हैं और आराम देते रहते हैं। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सभी को हर क्षेत्र में हराया है. मगर यह भी सच्चाई है कि वर्ल्ड इवेंट (बड़े टूर्नामेंट्स) में वह डरपोक जैसा गेम खेलते हैं। ऐसा लगता है जैसे वह अपने खोल (shell) में चले जाते हैं।"
Nasser Hussain ने टीम इंडिया को दी सलाह
नासिर ने टीम इंडिया को अहम सलाह देते हुए आगे कहा कि,
"हालांकि ये भी कहना होगा कि उन्होंने पिछले वर्ल्ड कप में कुछ निडर खेल भी दिखाया है, खासकर पावरप्ले में। टीम इंडिया के पास आक्रामक पारियां खेलने की क्षमता है। सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में हैं, हालांकि टीम से दो स्टार प्लेयर रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह बाहर हैं। टीम इंडिया को वही मानसिकता रखनी होगी, जो वह द्विपक्षीय सीरीज में रखते हैं।"
बता दें कि टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप का अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को अपने चिर-प्रतीद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। वहीं इस मैच से पहले टीम को दो ऑफिशल वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का सामना करना है। भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों के अनुकूल होने के लिए पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच भी खेल रही है।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर