इंग्लैंड के खिलाफ नॉकआउट मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया को फैंस के साथ-साथ क्रिकेट जगत के पूर्व दिग्गजों के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा है। पूर्व खिलाड़ी टीम को खूब फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब इंग्लैंड टीम के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय के कमेंटेटर नासिर हुसैन (Nasser Hussain) का भी नाम जुड़ गया है। उन्होंने टीम इंडिया को इस हार के बाद बड़ा डरपोक बताते हुए बड़ा बयान दे डाला है।
Nasser Hussain ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी को ठहराया हार का जिम्मेदार
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के बल्लेबाज बहुत ही बुरी तरह से फ्लॉप हुए। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के अलावा टीम का और कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। ऐसे में इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने कहा कि भारत अब भी पुरानी तकनीक से खेल रहा है। उन्होंने (Nasser Hussain) कहा,
"टॉप ऑर्डर में टीम इंडिया अब भी पुरानी बल्लेबाजी शैली का इस्तेमाल कर रहा है। आप विश्व स्तरीय टूर्नामेंट में प्रदर्शन कर रहे हैं और ऐसा कोई तरीका नहीं है कि सेमीफाइनल में बल्लेबाजी क्रम 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर महज 66 रन ही बनाए। भारतीय टीम बहुत ही डरपोक है। उन्हें पता था कि इंग्लैंड के खिलाफ जीत के लिए इससे ज्यादा का स्कोर चाहिए था और अगर हार्दिक पांड्या नहीं होते तो भारत यहां तक का भी स्कोर नहीं बना पाता।"
इंग्लैंड के खिलाफ फ्लॉप हुए भारतीय बल्लेबाज
गौरतलब इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के बल्लेबाज बहुत ही बुरी तरह से फ्लॉप हुए। हार्दिक पांड्या और विराट कोहली के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। इन दोनों टीम ने टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं टीम कप्तान रोहित शर्मा 27 रन और सूर्यकुमार यादव 14 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। केएल राहुल और ऋषभ पंत के बल्ले से क्रमश: 5 और 6 रन की पारी देखने को मिली। ऐसे प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने 169 रन का टारगेट खड़ा किया, जिसको इंग्लिश टीम ने हासिल कर लिया।