"अंपायर्स ने भारत के पक्ष में कुछ अजीब फैसले लिए", नासिर हुसैन के नाम से वायरल इस ट्वीट पर अंग्रेजी दिग्गज का बयान

author-image
Rahil Sayed
New Update
"अंपायर्स ने भारत के पक्ष में कुछ अजीब फैसले लिए", नासिर हुसैन के नाम से वायरल इस ट्वीट पर अंग्रेजी दिग्गज का बयान

Nasser Hussain: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर रविवार को आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 के सुपर 12 स्टेज का एक हाई वोल्टेज मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. जिसमें अंत में जीत भारत की हुई. पाकिस्तान के खिलाफ अविश्वसनीय जीत का जश्न भारतीय टीम के चाहने वालों के द्वारा ज़ोर-शोर से मनाया जा रहा है.

हालांकि इस बड़ी जीत के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया ने खूब सुर्खियां बटोरी लेकिन कुछ फेक न्यूज़ भी मैच के बाद चर्चा में थी. दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के बयान के रूप में एक ट्वीट वायरल किया जा रहा है. जोकि फेक है, जिसकी पुष्टी खुद नासिर (Nasser Hussain) ने की है.

Nasser Hussain ने वायरल ट्वीट को बताया फेक

Nasser Hussain

आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान के महा मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के बाद सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक ट्वीट किया गया है. जोकि काफी चर्चा में है. वह ट्वीट इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ नासिर हुसैन के बयान के रूप में किया गया है. उसमें नासिर को कोट करते हुए लिखा गया है कि,

"अंपायर्स ने भारत के पक्ष में कुछ अजीब फैसले लिए हैं, लेकिन हम कुछ नहीं कहेंगे, ICC और BCCI को अपसेट नहीं करेंगे."

Nasser Hussain fake tweet- ind vs pak- icc t20 wc 2022

ग़ौरतलब है कि नासिर हुसैन को यह ट्वीट एक नज़र नहीं भाया और उन्होंने इसे गलत बताने में कोई कसर नहीं छोड़ी. हुसैन ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इसे गलत साबित करते हुए बड़ा रिएक्शन दिया.

"अच्छा होगा, अगर आप इस ट्वीट को डिलीट कर दें"

Nasser Hussain

54 वर्षीय पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने उस फेक ट्वीट के सन्दर्भ में ट्वीट करते हुए लिखा कि ये खबर और कोट फेक है. उन्होंने पुष्टी की, कि उन्होंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है. ऐसे में नासिर ने उस फेक ट्वीट को डिलीट करने की भी मांग की. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच में हुआ ज़बरदस्त मैच इस फेक न्यूज़ के लायक नहीं है. नासिर ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा,

‘अच्छा होगा, अगर आप इस ट्वीट को डिलीट कर दें. ये फेक खब़र और एक फेक कोट है. और खासतौर पर आज खेला गया मैच (भारत बनाम पाकिस्तान) इसके लायक तो नहीं ही है, शुक्रिया.’

IND vs PAK Nasser Hussain ICC T20 World Cup 2022 ind vs pak 2022 ICC T20 WC 2022