नसीम शाह ने LIVE मैच में दिखाई दादागिरी, विकेट लेने पर बल्लेबाज के मोटापे का उड़ाया जमकर मजाक, शर्मनाक हरकत का VIDEO वायरल

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Naseem Shah Teased Azam Khan Video Goes Viral

बांग्लादेश प्रीमियर लीग का रोमांच मैच दर मैच बढ़ता ही जा रहा है। बीते सोमवार को खुल्ना टाइगर्स और कोमिला विक्टोरियंस के बीच कांटे की जंग देखने को मिली। इस मैच में शे हॉप की अगुवाई वाली टीम ने इमरूल कीइस एंड कम्पनी को 211 रनों का पहाड़ नुमा लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में विक्टोरियंस की टीम ने यह लक्ष्य महज 18.2 ओवर में ही हासिल किया।

इसी कड़ी में पहली पारी के दौरान भारी भरकम आजम खान और नसीम शाह (Naseem Shah) के बीच अनबन देखी गई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नसीम इस वीडियो में आजम खान के भारी शरीर को लेकर उनका मजाक उड़ा रहे है।

Naseem Shah ने आजम खान का उड़ाया मजाक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोईन खान के बेट आजम खान को उनके भारी शरीर को लेकर अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ा है। यहीं कारण है कि वह पाकिस्तान की टीम में सेलेक्ट नहीं होते है। लेकिन, इन सब से परे उन्हें एक बार फिर से बीच मैदान पर तेज गेंदबाज नसीम शाह द्वारा ट्रोल किया गया है। जिसका एक वीडियो काफी सुर्खिया बटोर रहा है।

दरअसल, वायरल वीडियों में तमिम इकबाल के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने आजम खान आ रहे थे। इसी दौरान नसीम शाह उन्हें उनके भारी भरकम वजन के लिए चिढ़ाने लगते है। इसी बीच दोनो खिलाड़ियों के बीच धक्का-मुक्की भी देखी गई। इसके बाद नसीम (Naseem Shah) पीछे से वजन और उनके चलने की नकल करते है। इसके बाद यह वीडियो फैंस को कतई पसंद नहीं आ रहा है।

Naseem Shah की जमकर हुई कुटाई

खुल्ना टाइगर्स और कोमिला विक्टोरियंस के बीच सोमवार को मुकाबला खेला गया। इमरूल ने टॉस जीतकर हॉप एंड कम्पनी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिम इकबाल और कप्तान हॉप ने विपक्षी टीम की जमकर धुनाई की। इस दौरान नसीम शाह (Naseem Shah) भी उनकी चपेट में आ गए। उन्होंने 4 ओवर फेंक कर 8.5 की खराब इकॉनोमी रेट से 34 रन लुटाते हुए 1 विकेट झटका। हालांकि, जॉनसन चार्ल्स के शतक के बूते विक्टोरिंयंस ने 7 विकेट से मुकाबले को जीता।

Watch: Shaw will play In The 3rd T20 Against New Zealand.

TAMIM IQBAL Shai Hope Azam Khan Naseem Shah Bangladesh Premier League