"इंडिया नहीं जाऊंगा...", वर्ल्ड कप 2023 में भारत नहीं आ पाएगा ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर बयान से मचाई सनसनी

author-image
Nishant Kumar
New Update
"इंडिया नहीं जाऊंगा...", World Cup 2023 में भारत नहीं आ पाएगा ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर बयान से मचाई सनसनी

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में बाबर आजम की अगुवाई में 15 सदस्यों का चयन किया गया है. साथ ही रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर 3 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इसके अलावा मोहम्मद वसीम और हसन अली की टीम में वापसी हुई है. एशिया कप के दौरान चोटिल हुए तेज गेंदबाज नसीम शाह वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं बन सके. इसके बाद अब तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है. गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Naseem Shah ने शेयर किया पोस्ट

Naseem Shah (6)

वर्ल्ड कप 2023 में नसीम शाह (Naseem Shah)को टीम से बाहर किए जाने से पाकिस्तान को झटका जरूर लगा है, जब से नसीम ने पाकिस्तान टीम में डेब्यू किया है तब से वह लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. उनके पास एक असाधारण वनडे रिकॉर्ड भी है. ऐसे में जब खिलाड़ी का वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम में चयन नहीं हुआ तो अवश्य टीम को झटका लगा है. वही नसीम भी टीम में जगह नहीं मिलने खुश नहीं है. इस बात का अंदाजा खिलाड़ी के सोशल मीडिया पोस्ट से लगाया जा सकता है .

नसीम शाह (Naseem Shah)ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, भारी मन से मैं साझा कर रहा हूं कि मैं इस अद्भुत टीम का हिस्सा नहीं बनूंगा जो हमारे प्यारे देश (विश्व कप 2023) का प्रतिनिधित्व करेगी. हालाँकि मैं निराश हूँ, मेरा मानना है कि सब कुछ अल्लाह के हाथ में है. इंशाअल्लाह वह जल्द ही मैदान पर होंगे।' प्रार्थनाओं के लिए मेरे सभी प्रशंसकों को धन्यवाद!

भारत के खिलाफ मैच में चोट लगी 

Naseem Shah (7)

एशिया कप में भारत के खिलाफ खेले गए सुपर-4 मैच में नसीम शाह को कंधे में चोट लग गई थी. इस कारण वह 49वां ओवर पूरा किए बिना ही आउट हो गए. इसके बाद से उनकी चोट को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, जिस पर इंजमाम ने विराम लगा दिया है. नसीम शाह जैसे तेज गेंदबाज का बाहर होना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है.

Naseem Shah का अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन

नसीम शाह ने पाकिस्तान के लिए अब तक कुल 46 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इस बीच उन्हें 57 पारियों में 91 सफलताएं मिली हैं. शाह के नाम टेस्ट क्रिकेट की 28 पारियों में 33.82 की औसत से 51, वनडे की 10 पारियों में 16.12 की औसत से 25 और टी20 की 19 पारियों में 34.67 की औसत से 15 सफलताएं दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने कर दी तिरंगे से गद्दारी! बांग्लादेश टीम में शामिल हुआ ये भारतीय दिग्गज

PAKISTAN TEAM World Cup 2023 Naseem Shah