naseem-shah-said-pakistan-players-are-facing-problem-in-talking-to-coach-gary-kirsten-in-english
  • पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने नए हेड कोच गैरी किर्स्टन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. टीम के साथी खिलाड़ी उनके साथ ठीक ढंग से कॉमिकेशन नहीं कर पा रहे हैं.
  • क्योंकि, गैरी किर्स्टन अंग्रेजी में प्लेयर्स से वार्तालाप करते हैं जो पाकिस्तानी प्लेयर्स के सर पर से चली जाची है.
  • ऐसे में नसीम शाह का कहना है कि उन्हें जब अपने कोच से कोई बात करनी होती है तो उन्हें ट्रांसलेटर का सहारा लेना पड़ता है. उन्होंने आगे बात करते हुए कहा,

“यह लैंग्वेज का मामला है. कुछ लड़के इसे समझते हैं. लेकिन, आपको किसी ऐसे व्यक्ति की ज़रूरत होती है जो इसका अनुवाद करे और इसे सही तरीके से समझाए.

कुछ ऐसी बातें होती हैं जिनके बारे में आप निजी तौर पर बात करना चाहते हैं. लेकिन, आप किसी ऐसे व्यक्ति के पास जा सकते हैं जो आपके लिए अनुवाद कर सके. किसी को अपनी भाषा में समझाना एक अलग बात है.”

 

बाबर का भी टूटी-फूटी इंग्लिश के लिए उड़ चुका है मजाक

  • पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के मौजूदा सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का भी अंग्रेजी को लेकर कई बार मजाक उड़ चुका है.
  • दरअसल, बाबर की इंग्लिश उतना अच्छा नहीं है. जितनी एक नेशनल क्रिकेट टीम के कप्तान की होनी चाहिए.
  •   वह प्रेजेंटेशन के दौरान गिनी चुनी चंद लाइनों को यूज करते हैं. जिसकी वजह से सोशल मीडिया बाबर की टूटी-फूटी इंग्लिश पर  काफी मीम्स बन चुके हैं.
  • वहीं पूर्व खिलाड़ी सोएब अख्तर भी बाबर को इंग्लिश सुधारने की सलाह दें चुके हैं. उन्होंने एक बयान में कहा था बाबर आजम पाकिस्तान में एक ब्रांड एंबेसडर के रूप में इसलिए नहीं बन सके. क्योंकि, वह इंग्लिश लैंग्वेज नहीं बोल पाते हैं.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...