पाकिस्तान (Pakistan) में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है. जिसके लिए बाबर आजम एंड कपंनी तैयारी में जुटे गई हैं. टी20 विश्व कप से पहले नए हेड कोच के रूप में गैरी किर्स्टन को नियुक्त किया गया. ताकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को बेहतर कोचिंग मिल सके.
बता दें कि गैरी किर्स्टन (Gary Kirsten) की गिनती सफल कोचों में होती है. उनके कार्यकाल में भारत ने साल 2011 में वनडे विश्व कप जीता था. लेकिन, पाकिस्तानी खिलाड़ी किर्स्टन के साथ तालमेल नहीं बैठा पार रहे हैं. जिसका खुलासा खुद मौजूदा टीम के तेज गेंदबाज ने किया है.
कोच की वजह Pakistan टीम को हो रही है दिक्कत
- पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने नए हेड कोच गैरी किर्स्टन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. टीम के साथी खिलाड़ी उनके साथ ठीक ढंग से कॉमिकेशन नहीं कर पा रहे हैं.
- क्योंकि, गैरी किर्स्टन अंग्रेजी में प्लेयर्स से वार्तालाप करते हैं जो पाकिस्तानी प्लेयर्स के सर पर से चली जाची है.
- ऐसे में नसीम शाह का कहना है कि उन्हें जब अपने कोच से कोई बात करनी होती है तो उन्हें ट्रांसलेटर का सहारा लेना पड़ता है. उन्होंने आगे बात करते हुए कहा,
"यह लैंग्वेज का मामला है. कुछ लड़के इसे समझते हैं. लेकिन, आपको किसी ऐसे व्यक्ति की ज़रूरत होती है जो इसका अनुवाद करे और इसे सही तरीके से समझाए.
कुछ ऐसी बातें होती हैं जिनके बारे में आप निजी तौर पर बात करना चाहते हैं. लेकिन, आप किसी ऐसे व्यक्ति के पास जा सकते हैं जो आपके लिए अनुवाद कर सके. किसी को अपनी भाषा में समझाना एक अलग बात है.''
Pakistan players are struggling because they have difficulty understanding the English spoken by their coaches.
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) August 9, 2024
Naseem Shah Said : “It is a matter of language barrier. Some boys understand it. But you need someone to translate it and explain it correctly. There are some things… pic.twitter.com/TdXgmQfK07
बाबर का भी टूटी-फूटी इंग्लिश के लिए उड़ चुका है मजाक
- पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के मौजूदा सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का भी अंग्रेजी को लेकर कई बार मजाक उड़ चुका है.
- दरअसल, बाबर की इंग्लिश उतना अच्छा नहीं है. जितनी एक नेशनल क्रिकेट टीम के कप्तान की होनी चाहिए.
- वह प्रेजेंटेशन के दौरान गिनी चुनी चंद लाइनों को यूज करते हैं. जिसकी वजह से सोशल मीडिया बाबर की टूटी-फूटी इंग्लिश पर काफी मीम्स बन चुके हैं.
- वहीं पूर्व खिलाड़ी सोएब अख्तर भी बाबर को इंग्लिश सुधारने की सलाह दें चुके हैं. उन्होंने एक बयान में कहा था बाबर आजम पाकिस्तान में एक ब्रांड एंबेसडर के रूप में इसलिए नहीं बन सके. क्योंकि, वह इंग्लिश लैंग्वेज नहीं बोल पाते हैं.
यह भी पढ़े: जिसे सबने समझा बेकार, वो बना गौतम गंभीर का हथियार, अपने दम पर भारत को जिता रहा है मैच