वर्ल्ड कप 2023 से पहले आधी हो गई पाकिस्तान की ताकत, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये स्टार गेंदबाज

Published - 16 Sep 2023, 11:30 AM

World Cup 2023 से पहले आधी हो गई पाकिस्तान की ताकत, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये स्टार गेंदबाज

World Cup 2023: अगले महीने से वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है. आपको बता दें कि टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से देश में शुरू होने जा रहा है. इसके लिए सभी 10 टीमें अपनी टीम का ऐलान कर रही हैं. वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान फैंस के लिए बुरी खबर है. इस खबर से पाकिस्तान टीम समेत उनके फैंस को झटका लग सकता है. तेज गेंदबाज नसीम शाह मेगा इवेंट से बाहर हो सकते हैं.

नसीम शाह World Cup 2023 से बाहर

Naseem Shah (2)

मालूम हो कि नसीम शाह को एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ मैच में कंधे में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह मैच में पूरे ओवर नहीं फेंक सके. इसके बाद हाल ही में ऐसी जानकारी सामने आई, जिसमें कहा गया कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज विश्व कप (World Cup 2023)के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं. इस बारे में जानकारी बाबर आजम के बयानों को देखकर पता चल जाती है. नसीम शाह को लेकर कप्तान बाबर आजम ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने संकेत दिया है कि नसीम शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं.

पूरे साल क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे

हालांकि, अब नसीम शाह को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि नसीम वर्ल्ड कप 2023 World Cup 2023 से बाहर हो सकते हैं. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक, नसीम वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे. क्योंकि स्कैन में उनके दाहिने कंधे में चोट का पता चला है. जो आशंका से कहीं अधिक गंभीर है. साथ ही इस टेस्ट में यह बात भी सामने आई है कि चोट के कारण वह पूरे साल क्रिकेट के मैदान से दूर नजर आएंगे. कुछ दिनों में उनके सेकेंडरी स्कैन के नतीजे आने के बाद पीसीबी द्वारा आधिकारिक निर्णय लेने की उम्मीद है.

पहला मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ

आपको बता दें कि अगर नसीम शाह उपलब्ध नहीं होते हैं तो विश्व कप 2023 (World Cup 2023)से पहले पाकिस्तान टीम के लिए यह बड़ा झटका होगा. हालांकि, अब यह देखना होगा कि मेगा इवेंट में नसीम की जगह कौन सा खिलाड़ी लेता है. मालूम हो कि एशिया कप में नसीम की जगह जमान खान को दी गई थी. इसके अलावा अगर मेगा इवेंट में पाकिस्तान के मैच की बात करें तो पाकिस्तान का पहला मैच नीदरलैंड के खिलाफ है, जो 6 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: “अब पाकिस्तान को शांति मिलेगी”, शोएब अख्तर ने भारत के जख्मों पर छिड़का नमक, बांग्लादेश से हारने पर की गजब बेइज्जती

Tagged:

World Cup 2023 PAKISTAN TEAM Naseem Shah
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.