"काश आज मां जिंदा होती...", पाकिस्तान को हैरतअंगेज जीत दिलाने पर फूट-फूट कर रोए नसीम शाह

author-image
Nishant Kumar
New Update
Naseem Shah: "काश आज मां जिंदा होती...", पाकिस्तान को हैरतअंगेज जीत दिलाने पर फूट-फूट कर रोए नसीम शाह

Naseem Shah: पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच में पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे और उसके हाथ में सिर्फ दो विकेट बचे थे. इस मौके पर शादाब को पहली ही गेंद पर मांकडिंग द्वारा रन आउट कर दिया गया. लेकिन नसीम शाह ने पांचवीं गेंद पर विजयी चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी.

विजयी चौका लगाने के बाद Naseem Shah मैदान पर दौड़ पड़े

Naseem Shah

नसीम शाह (Naseem Shah) ने पिछले साल टी20 एशिया कप में भी ऐसा ही किया था और इस बार भी उन्होंने उसी गेंदबाज के खिलाफ ऐसा किया. नसीम ने पारी की आखिरी गेंद पर खेल खत्म किया और जश्न मनाते हुए दौड़ पड़े, जबकि पाकिस्तानी खेमा खुशी से झूम रहा था. वे निश्चित रूप से नॉन-स्ट्राइकर छोर पर शादाब के रन-आउट से खुश नहीं थे. हालांकि मांकडिंग रन आउट को अब क्रिकेट नियमों के मुताबिक वाजिब माना जाता है, लेकिन कई प्रशंसक और दिग्गज इसे खेल भावना के खिलाफ मानते हैं.

नसीम शाह ने कहा

Naseem Shah

नसीम शाह (Naseem Shah)की बात करें तो वह अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरी बार पाकिस्तान के लिए इस तरह से मैच खत्म कर काफी खुश थे. हालांकि, इस मौके पर उन्होंने अपनी दिवंगत मां को याद किया और भावुक हो गए. दरअसल, पीसीबी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान का पूरा खेमा जीत के जश्न में डूबा हुआ है.

लेकिन नसीम अपनी मां को लेकर भावुक हो गए. मैच के बाद नसीम ने कहा, "काश मेरी मां आज ये देख पातीं" बता दें कि युवा पाकिस्तानी गेंदबाज की मां का निधन तब हुआ था, जब वह 2019 में ऑस्ट्रेलिया में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले थे.

तीसरा मैच 26 अगस्त को होगा

मैच की बात करें तो रहमानुल्लाह गुरबाज की शानदार 151 रन की पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 300 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया . जवाब में पाकिस्तान एक समय 211/6 पर संघर्ष कर रहा था लेकिन शादाब खान और इफ्तिखार अहमद की बेहतरीन साझेदारी ने उन्हें मैच में ला दिया .

लेकिन आखिरी ओवर में जब शादाब खान रन आउट हो गए तो यहां से लगा पाकिस्तान मैच हार जाएगी. हालांकि इसके बाद नसीम शाह (Naseem Shah) ने दमदार पारी खेलकर अफगानिस्तान को हरा दिया. उन्होंने एक बार फिर पाकिस्तान के लिए मैच खत्म किया और सीरीज अपने नाम कर ली. दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच 26 अगस्त को खेला जाना है.

ये भी पढ़ें :भारतीय वायु सेना में शामिल हुए सचिन तेंदुलकर, अपनी बटालियन के साथ शेयर की तस्वीरें

pakistan vs Afghanistan pak vs AFG Naseem Shah