टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया के खेमे में मची उथल-पुथल, सबसे बड़ा दुश्मन हुआ फिट, फिर टूटेगा वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना
Published - 03 Feb 2024, 12:02 PM

Table of Contents
T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त रूप से इस साल जून में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की मेजबानी करने जा रहा है. जहां एक बार भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबले देखने को मिलेगा. इस मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आ है कि पाकिस्तान का खतरनाक खिलाड़ी पूरी तरह से इंजरी से उबर चुका है. इस खिलाड़ी पिछले साल एशिया कप के शुरुआती मुकाबले में भारत की नाम में दम कर दिया था.
T20 World Cup 2024: पूरी तरह फिट हुआ ये खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Naseem-Shah--1024x538.jpg)
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के शुरू होने में कुछ ही महीनों का समय बचा हैं. जिसके लिए सभी टीमें टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट गई हैं. चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों को स्क्वाड में चुनने का प्लान भी तैयार कर लिया है. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए खुशखबरी सामने आ रही है कि तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) पूरी तरह फिट हो चुके हैं.
उन्हें लंबे समय के बाद स्पार्टन प्रीमियर लीग में खेलते हुए देखा गया. शाह अपनी पुरानी लय में नजर आए. उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं. जिसमें उन्हें बॉलिंग कराते हुए देखा गया. नसीम शाह ने अपनी वापसी के बारे में इंस्टग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "अल्हम्दुलिल्लाह वापस लय में" टी20 विश्व कप से पहले शाह को PSL में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलता हुए देखा जाएगा.
नसीम शाह भारत के लिए बन सकते है बड़ा खतरा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Naseem-Shah-6-1024x475.jpg)
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) की वापरी से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा होगा. क्योंकि शाह ने पिछले साल खेले गए एशिया कप 2023 में अपनी धारदार गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया था. रोहित शर्मा और विराट कोहली भी रन बनाते समय दिक्कतों में नजर आए.
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 9 जून को महामुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकता है. इस मैच नसीम शाह (Naseem Shah) एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं.
यहां देखें वीडियो...
Good news for PCT fans.
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) February 2, 2024
Naseem Shah is fit & ready for HBL PSL 9. #NaseemShah #PSL9 pic.twitter.com/Ej0S2f8ehT
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर