PAK vs AFG: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 दक्षिण अफ्रीका में खेला जा रहा है. क्रिकेट जगत को इस टूर्नामेंट से कई बड़े सितारों की उम्मीद है. हाल ही में हुए पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान (PAK vs AFG) मैच में पाकिस्तान टीम से एक शानदार गेंदबाज सामने आया है, जिसके प्रदर्शन को देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया है. खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखकर लग रहा है कि वह अपने देश की सीनियर टीम में जल्द डेब्यू कर सकते हैं. लेकिन अगर ये खिलाड़ी पाकिस्तान टीम में शामिल होता है तो ये अपने सगे भाई के लिए खतरा बन जाएगा. आइए पहले बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है.
PAK vs AFG मैच में मिला शानदार गेंदबाज
दरअसल, पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान (PAK vs AFG)मैच में पाकिस्तान ने 180 रनों से जीत हासिल की. टीम की इस जीत में सभी खिलाड़ियों का योगदान अहम रहा है. लेकिन उबैद शाह की शानदार गेंदबाजी जीत का अहम कारण बनी. उबैद की गेंदबाजी इतनी शानदार थी कि कोई भी उनका दीवाना हो जाए. मैच में गेंद से उनका कहर अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को रन बनाने में परेशान करता नजर आया. उनके सामने अफगानी बल्लेबाज रन बनाने के लिए पूरी तरह बंध हुए नजर आ रहे थे.
उबैद शाह ने 4 विकेट लिए
अफगानिस्तान के खिलाफ(PAK vs AFG) मैच में उबैद शाह ने 7 ओवर में कुल 4 विकेट लिए. एक ओवर मेडन भी फेंका. वहीं 7 ओवर में उन्होंने 3 की इकोनॉमी से सिर्फ 31 रन खर्च किए. इन आंकड़ों से खिलाड़ी के प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है. आप नीचे दिए गए वीडियो में गेंदबाज के प्रदर्शन की झलकियां देख सकते हैं. उबैद की वजह से ही अफगानिस्तान की टीम 284 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 103 रन पर ढेर हो गई. इस प्रदर्शन के बाद पूरी संभावना है कि उबैद जल्द ही पाकिस्तान की सीनियर टीम में डेब्यू कर सकते हैं.
यहां देखें वीडियो
उबैद शाह है नसीम शाह के भाई
हालांकि, अगर उबैद शाह पाकिस्तान के लिए डेब्यू करते हैं तो वह अपने भाई नसीम शाह का पता टीम से काट सकते हैं. आपको बता दें कि नसीम शाह और उबैद दोनों सगे भाई हैं. शाह परिवार की बात करें तो नसीम शाह समेत तीन भाई क्रिकेटर हैं. नसीम के अलावा उबैद शाह, हुनैन शाह भी क्रिकेटर हैं. नसीम शाह फिलहाल चोट के कारण लंबे समय से क्रिकेट एक्शन से दूर हैं.
ये भी पढ़ें : चेतेश्वर पुजारा ने तोड़ा विराट कोहली का गुरूर, ये बड़ा रिकॉर्ड किया चकनाचूर, टेस्ट टीम में वापसी हुई पक्की!