नसीम शाह के लिए खतरा बना उन्हीं का छोटा भाई, 155 की रफ्तार से लगा रहा है विकेट का अंबार, दुश्मनी में बदल जाएगा रिश्ता

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
naseem shah

पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) लंबे समय से क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं। पिछले साल खेले गए एशिया कप 2023 में भारत के साथ हुए मैच के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें टीम बाहर होना पड़ा। नसीम शाह अब तक टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं, जिसके चलते उनकी जगह खतरे में पड़ गई है। इस बीच तेज गेंदबाज (Naseem Shah) के छोटे भाई ने टीम (Pakistan Cricket Team) में उनकी जगह के लिए दावा ठोक दिया है।

Naseem Shah का करियर बर्बाद करेगा उनका छोटा भाई!

Naseem Shah (2)

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है। इसमें युवा खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है। बल्लेबाजी और गेंदबाजों ने अपनी कौशलता से दर्शकों का दिल लूटा है। भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और अपनी-अपनी टीमों को सेमीफाइनल में पहुंचाया। 

इसी बीच पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज उबैद खान ने कातिलाना गेंदबाजी कर अपने बड़े भाई नसीम शाह के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। दावा किया जा रहा है कि तेज गेंदबाज का छोटा भाई पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में उनकी (Naseem Shah) जगह ले सकता है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

अपनों गेंदबाजी से इस टूर्नामेंट में मचाया धमाल

publive-image

पिछले साल एशिया कप 2023 में पाकिस्तान और भारत के बीच खेले गए मैच के दौरान नसीम शाह (Naseem Shah) इंजर्ड हो गए थे। इसके बाद उन्हें पूरे टूर्नामेंट और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होना पड़ा। लेकिन अब तक वह टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं, जिसके चलते टीम में उनकी जगह खाली है। इसलिए कहा जा रहा है कि उबैद शाह को नसीम शाह के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया आज सकता है। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने 155 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की है।

पाकिस्तान टीम में जगह बनाने के हैं हकदार!

publive-image

गौरतलब है कि तीन फरवरी को पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का अहम मुकाबला खेला था। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिहाज से यह मैच टीम के लिए बहुत जरूरी था। ऐसे में उबैद खान ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी का जलवा बिखेरते हुए शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 10 ओवरों में 44 रन खर्च करते हुए 4.40 केई इकानॉमी से गेंदबाजी की और पांच विकेट झटकाई। हालांकि, टूर्नामेंट की पांच पारियों में वह 17 विकेट झटका चुके हैं। इसी के साथ उबैद शाह मौजूदा संस्करण में सबसे जायद विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहें।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Pakistan Cricket Team Naseem Shah Ubaid Shah