W,W,W,W,W...शाहीन का करियर खाने आया नसीम शाह का भाई, इतने विकेट लेकर पाकिस्तान टीम में डेब्यू की ठोकी दावेदारी

Published - 04 Feb 2024, 07:30 AM

W,W,W,W,W...शाहीन का करियर खाने आया नसीम शाह का भाई, इतने विकेट लेकर पाकिस्तान टीम में डेब्यू की ठोक...

Shaheen Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की फॉर्म में इन दिनों गिरावट आई है. उनकी स्पीड में कमी के साथ ही वे अब बल्लेबाजों के लिए उतने घातक साबित नहीं हो रहे हैं और काफी रन लुटा रहे हैं. उनके निराशाजनक फॉर्म का सिलसिला एशिया कप 2023 से ही चल रहा है. विश्व कप 2023, ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में भी उनका प्रदर्शन खराब रहा. निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद टी 20 फॉर्मेट में टीम की कप्तानी कर रहे शाहीन के लिए उनके साथी नसीम शाह का भाई बड़ा खतरा बन कर उभरा है.

Shaheen Afridi के लिए खतरा बना नसीम शाह का भाई

Shaheen Afridi
Shaheen Afridi

पाकिस्तान हमेशा से तेज गेंदबाजों के लिए जाना जाता है. वसीम अकरम, वकार युनूस, शोएब अख्तर, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद आसिफ जैसे बेहतरीन गेंदबाज इस टीम के लिए खेले हैं. इस कड़ी में अगला नाम उबैद शाह (Ubaid Shah) का हो सकता है. उबैद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) के भाई हैं और साउथ अफ्रीका में खेली जा रही अंडर 19 विश्व कप (U19 World Cup 2024) में पाकिस्तान टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उनकी गेंदबाजी शानदार रही है और उन्हें खराब फॉर्म से गुजर रहे शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के लिए खतरा माना जा रहा है.

विश्व कप में बरपा रहे कहर

Ubaid Shah
Ubaid Shah

उबैद शाह (Ubaid Shah) ने अंडर 19 विश्व कप में पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. वे इस टूर्नामेंट के दूसरे सफल गेंदबाज हैं. बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में उन्होंने 5 विकेट झटकते हुए पाकिस्तान को जीत दिलाई. उबैद 5 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं. उन्हें न सिर्फ इस विश्व कप में बल्कि पाकिस्तान के भविष्य के रुप में देखा जा रहा है.

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं नसीम शाह

Naseem Shah (2)
Naseem Shah

उबैद शाह (Ubaid Shah) के भाई नसीम शाह (Naseem Shah) पाकिस्तान के एक बेहतरीन और प्रभावी गेंदबाज हैं. शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के साथ मिलकर वे पाकिस्तान की गेंदबाजी को खतरनाक बनाते हैं. एशिया कप 2023 के दौरान इंजरी के बाद से वे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. संभावना है कि वे पाकिस्तान सुपर लीग 2024 से क्रिकेट में वापसी करेंगे.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली का IPL 2024 हारना हुआ तय, खूंखार गेंदबाज ने अचानक RCB का छोड़ा साथ, इस टीम में हुआ शामिल

ये भी पढ़ें- W W W W…IPL 2024 से पहले खतरनाक फॉर्म में लौटा RCB का ये खिलाड़ी, इंग्लैंड का जीना किया हराम, चटकाए कई विकेट

Tagged:

U19 World Cup 2024 Ubaid Shah Shaheen Afridi Naseem Shah Pakistan Cricket Team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.