Naseem Shah Biography: नसीम शाह का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

Published - 07 Sep 2024, 11:23 AM | Updated - 05 Aug 2025, 05:36 PM

Naseem Shah Biography

Table of Contents

नसीम शाह का जीवन परिचय (Naseem Shah Biography In Hindi):

नसीम शाह एक उभरते हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं, जो अपनी तेज गति और गेंदबाजी कौशल के लिए जाने जाते हैं. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. शाह ने नवंबर 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया और खेल के तीनों प्रारूपों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज हैं. उनकी औसत गति 147.5 किलोमीटर प्रति घंटा है.

नसीम शाह का जन्म और परिवार (Naseem Shah Birth and Family):

Naseem Shah
Naseem Shah

नसीम शाह का जन्म 15 फरवरी 2003 को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लोअर दीर के मयार जंडूल में हुआ था. वह एक साधारण पश्तून परिवार से आते हैं. शाह के पिता का नाम अब्बास शाह है. जबकि उनकी की मां का निधन उनके पहले अंतरराष्ट्रीय मैच से ठीक एक दिन पहले हुआ था. नसीम के चार भाई और दो बहनें हैं. उनके छोटे भाई हुनैन शाह भी एक क्रिकेटर हैं और वह अंडर-19 स्तर पर पाकिस्तान के लिए खेलते हैं. उनके एक भाई का नाम सलीम शाह है.

नसीम शाह बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Naseem Shah Afridi Birth and Family Details):

नसीम शाह का पूरा नामनसीम अब्बास शाह
नसीम शाह का डेट ऑफ बर्थ15 फरवरी 2003
नसीम शाह का जन्म स्थानलोअर दीर, ख़ैबर पख़्तूनख्वा, पाकिस्तान
नसीम शाह की उम्र20 साल
नसीम शाह का जर्सी नंबर#71
नसीम शाह की भूमिकादाएं हाथ के तेज गेंदबाज
नसीम शाह का धर्मइस्लाम
नसीम शाह के पिता का नामअब्बास शाह
नसीम शाह की माता का नामज्ञात नहीं
नसीम शाह के भाई का नामहुनैन शाह
नसीम शाह की वैवाहिक स्थितिअविवाहित
नसीम शाह की गर्लफ्रेंड का नामज्ञात नहीं

नसीम शाह का लुक (Naseem Shah Afridi’s Looks):

रंगगोरा
आखों का रंगकाला
बालों का रंगभूरा
लंबाई5 फुट 8 इंच
वजन65 किलोग्राम

नसीम शाह की शिक्षा (Naseem Shah Education):

नसीम शाह की शिक्षा की जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शाह ने दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की है. उन्होंने क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए अधिक पढ़ाई नहीं की.

नसीम शाह का शुरुआती करियर (Naseem Shah Early Career):

Naseem Shah
Naseem Shah

नसीम के क्रिकेट करियर की शुरुआत स्कूल लेवल पर हुई, जहां उन्होंने अपने दोस्तों के साथ खेलते हुए क्रिकेट के गुर सीखे. लोअर दीर ​​में कुछ सालों तक टेप बॉल क्रिकेट खेलने के बाद, नसीम शाह ने 13 साल की उम्र में अपनी पेशेवर यात्रा शुरू की, जब उनके चाचा ने उन्हें लाहौर में अब्दुल कादिर क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिलाया, जहां उन्हें सुलेमान कादिर ने प्रशिक्षित किया. 13 साल की उम्र में, नसीम शाह लाहौर अंडर-16 टीम के लिए चुने गए और शानदार प्रदर्शन किया. 14 साल की उम्र में, उन्हें पाकिस्तान अंडर-16 टीम में खेलने का मौका मिला.

नसीम शाह का घरेलू क्रिकेट करियर (Naseem Shah Domestic Cricket Career):

नसीम शाह ने 2018 में अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. 1 सितंबर 2018 को शाह ने 2018-19 कायद-ए-आज़म ट्रॉफी में ज़राई तरक़ियाती बैंक लिमिटेड के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. इसके बाद उन्होंने 16 अक्टूबर 2018 को 2018-19 कायद-ए-आज़म वन डे कप में ज़राई तरक़ियाती बैंक लिमिटेड के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की. सितंबर 2019 में, उन्हें 2019-20 कायद-ए-आज़म ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए सेंट्रल पंजाब की टीम में नामित किया गया था. महज 15 साल की उम्र में, नसीम ने अपनी गेंदबाजी से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और उन्हें पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में जगह मिली. अक्टूबर 2019 में, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन्हें 2019-20 नेशनल टी20 कप टूर्नामेंट से पहले देखने वाले छह खिलाड़ियों में से एक के रूप में नामित किया. उन्होंने 2019-20 नेशनल टी20 कप में सेंट्रल पंजाब के लिए 13 अक्टूबर 2019 को अपना ट्वेंटी-20 डेब्यू किया.

नसीम शाह ने 2020 में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में डेब्यू किया था. अपने पहले सीजन में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हुए, नसीम ने महत्वपूर्ण विकेट लिए और अपनी तेज गति और बाउंस से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. शाह 2019 से 2023 तक पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेले. 2024 सीजन से पहले उन्हें इस्लामाबाद यूनाइटेड में ट्रेड किया गया था. इसके अलावा, नसीम शाह कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और द हंड्रेड में वेल्श फायर खेल चुके हैं.

नसीम शाह का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Naseem Shah Domestic Cricket Career):

Naseem Shah
Naseem Shah

अक्टूबर 2019 में, नसीम शाह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान टेस्ट टीम में नामित किया गया था. 29 नवंबर 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और सिर्फ 16 साल की उम्र में, वह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाजों में से एक बन गए. अपने पहले ही मैच में, नसीम ने अपनी तेज गति और स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान किया. 16 वर्ष और 307 दिन की उम्र में, वह टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के तेज गेंदबाज बन गए.

9 फरवरी 2020 को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में 16 साल और 359 दिन की उम्र में वह टेस्ट हैट्रिक लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज बने. अगस्त 2022 में, उन्हें नीदरलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया. उन्होंने 16 अगस्त 2022 को नीदरलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया. उसी महीने के अंत में, उन्हें 2022 एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टी20I टीम में नामित किया गया. उन्होंने 28 अगस्त 2022 को भारत के खिलाफ अपना टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया.

7 सितंबर 2022 को, नसीम शाह ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2 छक्के लगाकर पाकिस्तान को हार से बचाकर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में मदद करके इतिहास रच दिया. इसके बाद नसीम को 2022 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टी20I टीम में नामित किया गया था. उन्होंने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 2022 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में मदद की, लेकिन फाइनल में उनकी टीम हार गई.

Naseem Shah
Naseem Shah

नवंबर 2022 में, उन्हें इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे के लिए पाकिस्तान की टेस्ट टीम में शामिल किया गया. पहले मैच के बाद, नसीम को कंधे में चोट लग गई, जिससे वह सीरीज से बाहर हो गए. दिसंबर 2022 में, उन्हें न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में, नसीम ने वनडे में अपना दूसरा पांच विकेट हॉल हासिल किया. हालांकि, चोट के कारण नसीम शाह को 2023 विश्व कप से बाहर होना पड़ा. मई 2024 में, उन्हें 2024 आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम में शामिल किया गया, जहां उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया.

नसीम शाह का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Naseem Shah International Debut):

  • टेस्ट डेब्यू – 21 नवंबर 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, गाबा में
  • वनडे डेब्यू – 16 अगस्त 2022 को नीदरलैंड्स के खिलाफ, रॉटरडैम में
  • टी20I डेब्यू – 28 अगस्त 2022 को भारत के खिलाफ, दुबई में

नसीम शाह का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Naseem Shah Career Summary):

बॉलिंग –

प्रारूपकुल मैचपारीगेंदकुल रनविकेटऔसतइकोनॉमी रेटसर्वश्रेष्ठ
टेस्ट (Test)1830303918255433.83.65/31
वनडे (ODI)14146955433216.974.695/33
टी20I (T20)28276137862432.757.693/21

बैटिंग –

प्रारूपकुल मैचपारीकुल रनउच्चतम स्कोरऔसतस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतकचौकाछक्का
टेस्ट (Test)1823105187.028.6100144
वनडे (ODI)144311831.072.090040
टी20I (T20)289511610.2118.60043

नसीम शाह के रिकॉर्ड्स (Naseem Shah Afridi Records List):

  • नसीम शाह के नाम सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड हैं. उन्होंने फरवरी 2020 में बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 16 साल और 359 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ली थी.
  • नसीम शाह सबसे कम उम्र में टेस्ट मैच खेलने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हैं. 16 साल की उम्र में शाह ने नवंबर 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की.
  • टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाजों में से एक. (श्रीलंका के खिलाफ कराची टेस्ट में 2019)
  • नसीम शाह सबसे कम उम्र में दो बार पांच विकेट हॉल अपने नाम करने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 17 साल की उम्र से पहले दो बार टेस्ट मैचों में पांच विकेट लेने का कारनामा किया.

नसीम शाह की गर्लफ्रेंड (Naseem Shah's Girlfriend):

नसीम शाह के निजी जीवन के बारे में अधिक जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है और उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को काफी हद तक निजी रखा है. फिलहाल वह सिंगल हैं और अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान दे रहे हैं.

नसीम शाह की नेटवर्थ (Naseem Shah Net Worth):

Naseem Shah
Naseem Shah

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से क्रिकेट की दुनिया में बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नसीम शाह की अनुमानित नेटवर्थ लगभग 3 मिलियन डॉलर यानी 15 करोड़ पाकिस्तानी रुपये है. वह सालाना करीब 2 करोड़ रुपये कमाते हैं. उनकी आय का मुख्य स्रोत क्रिकेट है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय मैच फीस, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट शामिल हैं. PSL के 2023 संस्करण में, नसीम को प्लैटिनम श्रेणी में चुना गया और उन्हें 170,000 डॉलर का अनुबंध मिला.

इसके अलावा, नसीम शाह ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए अच्छी खासी कमाई करते हैं. नसीम शाह के लग्जरी कारों के कलेक्शन में कई हाई-एंड गाड़ियां शामिल हैं, जैसे स्पोर्ट्स कार और लग्जरी एसयूवी. हालांकि, नसीम शाह के घर और अन्य संपत्तियों के बारे में जानकारी नहीं है.

  • कुल नेटवर्थ – 3 मिलियन डॉलर (15 करोड़ पाकिस्तानी रुपये)
  • PSL – 170,000 डॉलर

नसीम शाह के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting facts about Naseem Shah):

  • नसीम शाह का जन्म 15 फरवरी 2003 को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के लोअर दीर, मयार जंडूल में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था.
  • शाह को छोटी उम्र में ही क्रिकेट में रुचि पैदा हो गई थी और उन्होंने अपने गांव में टेप-बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.
  • नसीम के पिता क्रिकेट में करियर बनाने के उनके फैसले से खुश नहीं थे और चाहते थे कि वह विदेश काम करें.
  • कुछ साल बाद, उनके चाचा ने उन्हें लाहौर में अब्दुल कादिर क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिलाया, जहां उन्होंने कोच सुलेमान कादिर से प्रशिक्षण लियाया.
  • 13 वर्ष की उम्र में, उन्होंने लाहौर अंडर-16 क्रिकेट टीम के लिए खेलना शुरू किया और एक साल बाद उन्हें पाकिस्तान की अंडर-16 टीम में शामिल कर लिया गया.
  • 1 सितंबर 2018 को, उन्होंने 2018-19 कायदे-ए-आज़म ट्रॉफी में जराई तरकियाती बैंक लिमिटेड के लिए प्रथम श्रेणी घरेलू क्रिकेट में पदार्पण किया.
  • नसीम ने अपना पहला लिस्ट ए मैच 16 अक्टूबर 2018 को 2018-19 कायदे-आज़म वन डे कप में ज़राई तरक़ियाती बैंक लिमिटेड के लिए खेला.
  • 13 अक्टूबर 2019 को, नसीम ने 2019-20 नेशनल टी 20 कप में सेंट्रल पंजाब के लिए अपना पहला मैच खेला.
  • नसीम शाह ने 29 नवंबर 2019 को ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट पदार्पण किया. लेकिन दुर्भाग्य से अपने अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण से एक दिन पहले नसीम ने अपनी मां को खो दिया था.
  • उन्होंने 2021 कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स का प्रतिनिधित्व किया. 15 सितंबर 2021 को, टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान, नसीम ने दो महत्वपूर्ण विकेट लिए और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को सेंट लूसिया किंग्स पर 3 विकेट से जीत दर्ज करने में मदद की.
  • जनवरी 2022 में, उन्हें इंग्लैंड में कैरेबियन प्रीमियर लीग के पहले भाग के दौरान ग्लूस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब द्वारा प्रतिस्थापन के रूप में चुना गया था. टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में कंधे की चोट के बाद उन्हें लगभग एक महीने के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था.
  • 9 फरवरी 2020 को, बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच के दौरान, नसीम ने एक ओवर में तीन विकेट लिए और टेस्ट हैट्रिक लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज बन गए.
  • अगस्त 2022 में, नसीम को नीदरलैंड के एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय दौरे के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया. श्रृंखला के आखिरी मैच के दौरान, नसीम शाह ने वनडे में अपना पहला पांच विकेट लिया.
  • फरवरी 2023 में, नसीम शाह को बलूचिस्तान पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) का मानद पद दिया गया, जिसमें क्वेटा में उच्च-स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.
  • 10 मार्च 2024 को, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ मैच के दौरान स्टंप्स पर लात मारने के लिए पाकिस्तान सुपर लीग द्वारा नसीम पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था.
  • वह पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए भी खेल चुके हैं.

नसीम शाह की पिछली 10 पारियां (Naseem Shah’s last 10 Innings):

मैचरनविकेटप्रारूपतारीख
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश33/93 & 0/7टेस्ट21 अगस्त 2024
पाकिस्तान ए बनाम बांग्लादेश ए3/24 & 0/29प्रथम श्रेणी13 अगस्त 2024
पाकिस्तान बनाम कनाडा1/24टी20I11 जून 2024
पाकिस्तान बनाम भारत10*3/21टी20I09 जून 2024
पाकिस्तान बनाम यूएसए1/26टी20I06 जून 2024
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड160/51टी20I30 मई 2024
पाकिस्तान बनाम आयरलैंड1/36टी20I12 मई 2024
पाकिस्तान बनाम आयरलैंड1/37टी20I10 मई 2024
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड1/44टी20I21 अप्रैल 2024
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड1/27टी20I20 अप्रैल 2024

हमें आशा है कि आपको नसीम शाह का जीवन परिचय (Naseem Shah Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें.

Tagged:

Pakistan Cricket Team Naseem Shah