IPL 2025 प्लेऑफ़ मैच के वेन्यू का हुआ ऐलान, अहमदाबाद में फाइनल तो मुल्लानपुर में 2 अहम मुकाबले

Published - 20 May 2025, 06:00 PM | Updated - 20 May 2025, 06:01 PM

Narendra Modi Stadium Set To Host IPL 2025 Final Mullanpur Could Host Qualifier 1 And The Eliminator

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का सफर प्ले-ऑफ तक आ पहुंचा है। दुनिया की सबसे सफल क्रिकेट लीग के 18वें सीजन के प्ले-ऑफ की तीन टीमें तय हो चुकी हैं। जिसके बाद अब आईपीएल 2025 के फाइनल और क्वालीफायर मैचों के वेन्यू भी सामने आ गए हैं। आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा। जिसका वेन्यू फाइनल हो चुका है। इसी के साथ ही मुल्लानपुर स्टेडियम को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।

जानिए कहां खेला जाएगा IPL 2025 का फाइनल मैच

Narendra Modi Stadium Set To Host IPL 2025 Final Mullanpur Could Host Qualifier 1 And The Eliminator 1

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) अब अपने अंतिम चरण की ओर है। इंडियन प्रीमियर लीग के लीग स्टेज के 9 मैच बाकी हैं। लेकिन प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी 3 टीमों के नाम साफ हो चुके हैं। इसी के साथ ही अब क्वालीफायर और फाइनल मैच के वेन्यू भी सामने आ गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मैच जोकि 29 मई को खेला जाना है, ये मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर में खेला जा सकता है। इसके अलावा 30 मई को खेला जाने वाला एलिमिनेटर मैच भी न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर में आयोजित किया जा सकता है। वहीं, मौसम को देखते हुए बीसीसीआई फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करा सकती है।

इन तीन टीमों ने किया IPL 2025 प्ले-ऑफ में प्रवेश

आईपीएल 2025 में अब तक कुल 61 मैच खेले जा चुके हैं। लेकिन प्ले-ऑफ की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। तीन टीमों को प्ले-ऑफ का टिकट मिल चुका है। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस शामिल है। इसी के साथ ही चौथे स्पॉट के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच टक्कर है। वहीं, ये भी साफ है कि चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं।

कोलकाता में IPL 2025 के फाइनल की हो रही मांग

भारत के कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडंस गार्डन में फाइनल मैच कराने के लिए वहां के लोगों के मांग की है। लेकिन बताया जा रहा है कि फाइनल मैच वाले दिन मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान लगाया है। इसी के चलते अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच कराने की बात कही जा रही है। आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा।

देखें ट्वीट-

ये भी पढ़ें- नवजोत सिंह सिंद्धू ने बता दिया, कौन होगा आईपीएल 2025 का विजेता

Tagged:

IPL 2025 Indian Premier League (IPL) Narendra Modi Stadium
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.