VIDEO: जगदीशन ने लपका कपिल देव से भी बेहतरीन कैच, पीछे दौड़ते हुए मुंह के बल डाइव लगाकर जोखिम में डाली जान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Wriddhiman Saha को OUT करने के लिए सुपरमैन बने जगदीशन, मुंह के बल डाइव लगाकर लपका कैच

GT vs KKR: गुजरात टाइटंस अपना तीसरा मुकाबला केकेआर (GT vs KKR) के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल रही है. हार्दिक पांड्या की तबीयत खराब होने के कारण वह इस मैच में अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं हैं. गुजरात की कप्तानी फिरकी गेंदबाज़ राशिद खान के कंधो पर है. इस मैच में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. पारी की शुरुआत सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने की. लेकिन साहा टीम को मज़बूत शुरूआत नहीं दिला सके और 17 गेंद में 17 रन बनाकर सुनील नारायण का शिकार हो गए.

जगदीशन ने पकड़ा शानदार कैच

सुनील नारायण ने ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को अपना शिकार बनाया. चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर सुनील ने ऋद्धिमान साहा को पवेलियन की राह लौटा दिया. नारायण ने ऋद्धिमान साहा को अपनी फ्लाइट बॉल के जाल में फसांया. जगदीशन ने शानदार पीछे की तरफ भागते हुए कैच को पकड़ लिया. इस शानादर कैच की वजह से जगदीशन हर्बालाइफ एक्टिव कैच ऑफ द मैच के दावेदार बन सकते हैं. जगदीशन ने इस कैच को पकड़ते ही गुजरात की बल्लबाज़ी क्रम को कमज़ोर कर दिया.

ऋद्धिमान साहा की खराब फॉर्म जारी

publive-image

ऋद्धिमान साहा ने इस सीज़न तीनों मैच मे अपने बल्ले का जादू नहीं दिखा पाए हैं. उन्होंने तीन मैच में अबतक कुल 56 रन बनाया है. उम्मीद की जा रही था कि हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में वह ज़िम्मदारी पारी खेल सकते हैं लेकिन वह सस्ते में ही चलते बने. जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात ने उन्हें 1.90 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. लेकिन वह अपना कारनामा नहीं दिखा पा रहे हैं.

अगले मैच से हो सकते है बाहर

publive-image

खराब फॉर्म को देखते हुए ऋद्धिमान साहा को गुजरात अगले मैच से बाहर कर सकती है. उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड को मौका मिल सकता है. 35 साल के वेड अपनी आतिशी पारी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल के 13 मैच में 179 रन बनाए हैं. हालांकि वह गुजरात को अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से हारी हुई बाज़ी को जीताने का दम रखते हैं.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से पहले IPL ने दिया टीम इंडिया को बड़ा दर्द, चोटिल हुआ सबसे घातक गेंदबाज, BCCI की बढ़ी मुसीबतें

Wriddhiman Saha GT vs KKR GT vs KKR 2023