IPL 2023 की नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) जैसे धाकड़ खिलाड़ी को रिलीज कर दिया. सीएसके का यह फैसला उनके लिए चिंता का सबक बन सकता है. क्योंकि इस युवा खिलाड़ी ने अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ 277 रनों की विशाल पारी खेलकर बता दिया है कि वो IPL 2023 की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले हैं.
जी हा, यह सुनकर थोड़ा अजीब सा लग सकता है. लेकिन इनकी हालिया फॉर्म के आंकड़े देखकर फ्रेंचाइजी इस युवा खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बढ़ चढ़कर बोली लगा सकती है. इसका बड़ा कारण यह है कि वो इस समय खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2022) में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 5 शतक जमा चुके हैं. साथ ही धोनी की अगुवाई वाली टीम को इस खिलाड़ी दामन छोड़ने पर पछताना पड़ा सकता है.
जगदीशन पर IPL 2023 में हो सकती है पैसों की बरसात
महज 26 साल के युवा बल्लेबाज नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2022) में 5 शतक जड़कर साबित कर दिया है कि उन पर फ्रेंचाइडी IPL 2023 में बड़ा दांव लगा सकती है. पिछले साल चन्नई ने इस खिलाड़ी को उनके बेस प्राइज 20 लाख पर खरीदा था. लेकिन इस साल उनका बल्ला जमकर रन बना रहा है. जिसके बदले में उन्हें बड़ी ऑक्शन में बड़ी कीमत मिल सकती है,
आपको बतादें कि साल 2018 में विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ा था. इसके बाद 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्हें लीग डेब्यू करने का अवसर मिला था और फिर 2022 में चेन्नई ने दोबारा उन्हें खरीदा था.
लेकिन आईपीएल 2023 से पहले रिलीज कर दिया है. मगर उनर वह आईपीएल 2023 से पहले अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे है. जिसके 277 रन की पारी के साथ 6 शतक जड़ चुके है. जिसके चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि उन पर इस आईपीएल में पैसो की बरसात हो सकती है.
विजय हजारे ट्रॉफी में Narayan Jagadeesan ने जड़े 5 शतक
नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) इन बल्ले के साथ शानदार फॉर्म में नजर आ रहें है. घरेलू टीमों के बीच इस समय विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2022) में उनका बल्ला जमकर आग उगल रहा है. वह अभी खेले गए 6 मैचों में 156 की शानदार औसत से 6 शतकों की मदद से 624 रन बना चुके है. जिसके में 277 रन की पारी भी शामिल है. वह एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है. उन्होंनो रोहित शर्मा की 264 रनों की पारी को भी पिछे छोड़ी दिया है.
Highest individual score in List A cricket by an Indian
— Akhil Gupta 🏏 (@Guptastats92) November 21, 2022
277: N Jagadeesan, TN vs AP*
264: Rohit Sharma, 🇮🇳 vs 🇱🇰
248: Shikhar Dhawan, 🇮🇳 A vs SA A
227*: Prithvi Shaw, MUM vs PUD
219: V Sehwag, 🇮🇳 vs 🌴#Jagadeesan #CricketTwitter
IPL 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले खेली 277 रनों की पारी
आईपीएल का 16वें सीजन को लेकर सभी टीमें काफी एक्टिव नजर आ रही है. IPL 2023 का मिली ऑक्शन दिसबंर के पहले सप्ताह में होने की संभावना जताई जा रही है. जिसमें फ्रेंचाइंजी युवा खिलाड़ियों पर बड़ा दाव लगा सकती है. लेकिन इस साल चेन्नई की तरफ से रिलीज किए गए नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है.
दरअसल विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के एलीट ग्रुप सी राउंड- 6 में आज तमिलनाडू और अरूणाचल प्रदेश (TN vs AP) के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें जगदीशन ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 277 रनो की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 141 गेंदो का सामना करते हुए 25 चौके और 15 गगनचुंबी छक्के लगाए.
Auction table is ready for narayan jagadeeshan 🤩pic.twitter.com/DXFatEyvta
— cric_mawa (@cric_mawa_twts) November 21, 2022