सीनियर टीम ने लंदन में कटवाई नाक, तो जूनियर खिलाड़ियों ने बढ़ाया भारत का मान, चौथे ODI में नामीबिया को एकतरफा रौंदकर जीती सीरीज

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Namibia vs Karnataka: कर्नाटक टीम ने बढ़ाया भारत का मान, चौथे ODI में नामीबिया को एकतरफा रौंदकर जीती सीरीज

कर्नाटका क्रिकेट टीम इस समय नामीबिया (Namibia vs Karnataka) दौरे पर है। जहां वो नामीबिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच इस श्रृंखला का आगाज दो जून से हुआ। वहीं, 9 जून को विंढोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में सीरीज का चौथा मैच (Namibia vs Karnataka) खेला गया।

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने आई मेजबान टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 254 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में मेहमान टीम 256  रन बनाने में कामयाब हुई। परिणामस्वरूप, कर्नाटका की 5 विकेट से जीत हुई।

यान फ़्रायलिंक ने खेली शतकीय पारी

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने आई नामीबिया (Namibia vs Karnataka) की शुरुआत बेहद ही खराब रही। सलामी बल्लेबाज हेरार्ड यानसे वान रेंसबर्ग और निकलोस डेविन बड़ी पारी खेलने में नाम रहें। जहां हेरार्ड यानसे वान रेंसबर्ग ने आठ रन बनाए, तो वहीं निकलोस डेविन 30 रन बनाकर आउट हुए।

माइकल वैन लिंगेन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, जबकि एरार्ड इरास्मस एक रन ही बना सके। इन बल्लेबाजों के फ्लॉप हो जाने के बाद मोर्चा कप्तान यान फ़्रायलिंक ने संभाला और कप्तानी पारी खेली। उन्होंने शतक जड़ते हुए 124 गेंदों पर 109 रन बनाए। उनकी इस पारी की मदद से नामीबिया 254 रन का टारगेट सेट कर सकी। हालांकि, मिखाउ डुप्री और बर्नार्ड स्कॉल्ट्ज़ क्रमशः 41 रन और एक रन अपने खाते में जोड़ पाए।

ज़ेन ग्रीन 27 रन और कार्ल बर्केनस्टॉक 20 रन पर नाबाद रहे। कर्नाटका के लिए निकिन जोज़ ने दो विकेट झटकाई। विधवत कावेरप्पा, विजयकुमार वैशाख और शुभांग हेगड़े के हाथ एक-एक सफलता लगी। लोचन अप्पन्ना, ऋषि बोपन्ना और रविकुमार सामर्थ खाली हाथ वापिस लौटे।

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में रोहित शर्मा से गद्दारी करेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को हराने के लिए लगाएगा एड़ी चोटी का जोड़

Namibia vs Karnataka: कर्नाटका की 5 विकेटों से एकतरफा जीत 

जवाब में कर्नाटका की टीम 46.1 ओवर में 256 रन बनाने में कामयाब हुई। परिणामस्वरूप, मैच (Namibia vs Karnataka) में कर्नाटका की 5 विकेट से जीत हुई। रविकुमार सामर्थ की अगुवाई वाली टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। एल आर चेतन ने 58 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली, जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज विशाल ओनट दो रन ही बना सके। निकिन जोज़ 56 रन बनाकर रन आउट हुए।

हांडरा क्लाज़िंजा ने कृष्णामूर्ति सिद्धार्थ को एरार्ड इरास्मस के हाथों आउट कराया। उन्होंने अपनी पारी में 26 रन बनाए। कृतिक कृष्णा ने अपने खाते में 32 रन दर्ज किए। रविकुमार समार्थ ने 56 रन और शुभांग हेगड़े ने 30 रन की नाबाद खेली। बेन शिकोंगो ने दो विकेट लिए। हांडरा क्लाज़िंजा और यान फ़्रायलिंक के हाथ एक-एक विकेट लगी।

यह भी पढ़ें: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने उतारी खूंखार प्लेइंग-XI

Namibia Cricket team Karnataka Cricket Team