T20 वर्ल्ड कप 2024 में 12वीं रैंक की टीम की हुई एंट्री, टेस्ट खेलने वाले देश को पछाड़कर रचा इतिहास, 19 टीमों ने किया क्वालिफ़ाई

author-image
Rubin Ahmad
New Update
T20 World Cup 2024 में 12वीं रैंक की टीम की हुई एंट्री, टेस्ट खेलने वाले देश को पछाड़कर रचा इतिहास

T20 World Cup 2024: वनडे विश्व कप के बाद अगले साल 2024 में टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) जून में खेला जाएगा. जिसका आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में संयुक्त रुप से किया जाएगा. इस विश्व कप में 20 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी. इस टूर्नामेंट के लिए 19 टूर्नामेंट ने क्लालिफाई कर लिया है. इस लिस्ट में छोटे से देश की टीम की एंट्री हो चुकी है.

T20 World Cup 2024: इस छोटे से देश की टीम मिली एंट्री

T20 World Cup 2024 T20 World Cup 2024

ICC के इवेंट में खेलने का हर देश की क्रिकेट टीम का खेलना सपना होता है. मगर इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए क्वालिफायर राउंड से गुजरना होता है. इन दिनों टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं.

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप अफ्रीका रीजन क्वालीफायर 2023 का 15 मुकाबला नामीबिया और तंजानिया (Namibia vs Tanzania) के बीच खेला गया. इस मैच को नामीबिया ने 58 रनों से जीतकर टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है.

बता दें कि नामीबिया क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. फिलहाल विश्व कप 2024 के लिए क्वालिफाई करने के लिए 1 स्थान खाली है. जिसके लिए जिम्बाब्वे, युगांडा और केन्या के बीच जद्दोजहद देखने को मिल सकती है.

इन टीमों ने किया क्वालीफाई

T20 World Cup 2024 T20 World Cup 2024

टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) इस बार काफी रोमांचक होने वाला है. क्योंकि 20 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रही है. इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत में पांच-पांच टीमों के 4 ग्रुप पहले दौर में भिड़ेंगे. हर एक ग्रुप से टॉप की दो टीमें सुपर 8 में पहुंचेंगी. जहां से फिर से सुपर 8 के आखिरी में टॉप की 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अभी तक अमेरिका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान और नामीबिया की टीम ने क्वालिफाई कर लिया है.

यह भी पढ़ेरोहित या हार्दिक नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को BCCI बनाने जा रही है T20 का कप्तान, इस दिन होगा आधिकारिक ऐलान!

T20 World Cup 2024