टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। अगले साल वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। लेकिन इससे पहले अफ्रीका में क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टॉप-2 टीमें ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफ़ाई कर पाएंगी। इस बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की 19वीं टीम मिल गई है। टी20 की 12वीं रैंक वाली टीम ने टूर्नामेंट का टिकट अपने नाम किया है।
12वीं रैंक वाली टीम ने T20 World Cup 2024 के लिए किया क्वालीफाई
दरअसल, 28 नवंबर को नामीबिया और तंजानिया के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) क्वालीफायर का 15वां मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर तंजानिया के कप्तान अभीक पटवा ने पहले बल्लेबाजी के लिए नामीबिया को बुलाया, जिसके बाद टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 157 रनों का टोटल हासिल किया।
जेजे स्मिट की ताबड़तोड़ 40 रन की पारी के मदद से टीम यह स्कोर बना पाने में कामयाब हुई। जवाब में तंजानिया की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 99 रन ही बना पाई। नामीबिया के गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल साबित हुआ और नामीबिया 58 रन से मैच जीत गई।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
T20 World Cup 2024 में इन टीमों ने बनाई जगह
तंजानिया के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद नामीबिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। वह टूर्नामेंट का टिकट हासिल करने वाली 19वीं टीम बनी। नामीबिया का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट कमाल का रहा था, जिसकी वजह से वह वर्ल्ड कप 2024 में जगह बना पाने में सफल रही।
हालांकि, अब युगांडा, ज़िम्बाबवे और केन्या के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में क्वालीफाई करने के लिए जंग जारी है। इसी के साथ बताते हुए चले कि नामीबिया के अलावा वेस्टइंडीज, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल और ओमान विश्व कप 2024 खेलेगा।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां