श्रीलंका दौरे के लिए तय हुए कप्तानों के नाम, रोहित के दोनों यार संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

Published - 19 Jul 2025, 01:26 PM | Updated - 19 Jul 2025, 01:54 PM

Names Of Captains Finalized For Sri Lanka Tour Rohit Sharma Two Friends Will Take Command Of Team India

Sri Lanka Tour: भारतीय क्रिकेट टीम को अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करना था। लेकिन अब उस सीरीज को अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है। अब इस खाली शेड्यू में भारत श्रीलंका दौरे पर जाने का प्लान कर चुकी है। श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) पर टीम इंडिया मेजबान के साथ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस श्रृंखला में एक साथ दो अलग-अलग कप्तान दिखाई देंगे। आपको जानकर हैरानी होगी ये दोनों ही कप्तान रोहित शर्मा के करीबी होंगे।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिला स्पिन का नया जादूगर, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिलेगा इंटरनेशनल डेब्यू का मौका

अगस्त में Sri Lanka Tour पर जाएगी टीम इंडिया?

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। जहां पर भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे है। अब सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि भारतीय क्रिकेट टीम अगस्त में श्रीलंका (Sri Lanka Tour) के साथ वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी।

ये सीरीज बांग्लादेश के साथ सीरीज टलने के बाद आयोजित की जाने की खबर आई है, इसके लिए श्रीलंका बोर्ड ने बीसीसीआई के सामने पेशकश रखी है। रिपोर्ट्स में दावा किया है कि श्रीलंका क्रिकेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि उन्हें सफेद गेंद श्रृंखला के लिए टीम इंडिया की मेजबानी के अनुरोध पर बीसीसीआई से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

रोहित शर्मा को दोनों जिगरी संभालेंगे Sri Lanka Tour की कमान

Names Of Captains Finalized For Sri Lanka Tour Rohit Two Friends Will Take Command Of Team India

भारतीय टीम और श्रीलंका टीम के बीच में वनडे और टी-20 दोनों सीरीज (Sri Lanka Tour) में भारतीय दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा के दोनों जिगरी कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। इसमें वनडे टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर के हाथों में दी जा सकती है। रोहित शर्मा की मौजूदगी में ही श्रेयस पर भरोसा जताया जा सकता है। तो वहीं टी-20 टीम की कप्तानी नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव करते दिखाई दे सकती हैं, जो हिटमैन के बेहद करीबी मित्र हैं।

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका T20I सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हो गई फिक्स, सूर्या (कप्तान), शुभमन, अभिषेक, श्रेयस, हार्दिक, अक्षर...

रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव तीनों ही मुंबई के लिए घेरलू क्रिकेट खेलते हैं। श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा के बीच में काफी गहरी दोस्ती का दावा किया जाता है। दोनों को अक्सर डिनर पर साथ स्पाट किया गया है। वहीं, सूर्यकुमार यादव और हिटमैन दोनों ही डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई से खेलने के साथ ही आईपीएल में भी एक ही फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। दोनों के बीच की बॉन्डिंग भी बेहद शानदार है।

Sri Lanka Tour पर मिल सकता है युवा खिलाड़ियों को मौका

भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की ओर से कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है। वनडे टीम में भले ही टीम के स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आएं। लेकिन आगामी आईसीसी टी-20 विश्वकप 2026 को देखते हुए कहा जा सकता है कि टी-20 सीरीज में आईपीएल में अच्छा परफॉर्म करने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों को बीसीसीआई मौका दे सकती है।

श्रींलका और Team India के बीच वनडे के लिए 15 खिलाड़ियों की संभावित टीम-

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

श्रींलका और Team India के बीच टी-20 के लिए 15 खिलाड़ियों की संभावित टीम-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, दिग्वेश राठी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

डिसक्लेमर- भारत और श्रीलंका के बीच में अभी किसी प्रकार की सीरीज की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। लेकिन बांग्लादेश सीरीज रद्द होने के बाद दोनों बोर्ड्स के बीच में सीरीज कराने की खबर कके बारे में दोनों देशों के बोर्ड के बीच बातचीत चल रही है। जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट होने की भी उम्मीद की जा रही है।

ये भी पढ़ें- मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बोर्ड का बड़ा ऐलान, 798 विकेट वाले दिग्गज की हुई टीम में वापसी

Tagged:

team india Rohit Sharma Sri Lanka tour of India Sri Lanka vs India ind vd sl
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर