एशिया कप 2025 के लिए तय हुआ टीम इंडिया के कप्तान- उपकप्तान के नाम, KKR के लिए खेले इन 2 खिलाड़ियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
Published - 05 Jul 2025, 03:38 PM | Updated - 05 Jul 2025, 04:31 PM

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन इस साल सितंबर में होना है. इस टूर्नामेंट के शुरु होने में अभी थोड़ा समय बाकी है. लेकिन, उससे पहले माहौल पूरी तरह से बन चुका है. फैंस को इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा. जिसका बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. लेकिन, उससे पहले क्रिकेट प्रेमियों के भारत के स्क्वाड पर नजरे रहेगी.
विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में उनके बाद किन प्लेयर्स को मौका मिलेगा ? यह भी अहम होगा. खबरों की मानें तो क्रिकेट बोर्ड ने15 खिलाड़ियों को चिन्हित कर लिया है जिन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में शामिल किया जा सकता है. जबकि चयनकर्ता कप्तान के रूप में इन 2 खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेल सकते हैं.
Asia Cup 2025 में ये 2 खिलाड़ी बन सकते हैं कप्तान
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के पास एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की मेजबानी है. लेकिन, टूर्नामेंट के यूएई में शिफ्ट क्या जा सकता है. पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले यहां खेल सकती है. लेकिन, भारत का स्क्वाड क्या होगा, किन 15 खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है. कप्तान के रूप में कौन-से खिलाड़ियों को चुना जाएगा ?
ये तमाम सवाल टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले फैंस के मन में चलते रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया की कमान स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपी जा सकती है. टी20 प्रारूप में सूर्या ही भारत के लिए कप्तानी कर रहे हैं. जबकि उनके डिप्टी के रूप में शुभमन गिल (Shubman Gill) को चुना जा सकता है.
हाल ही में उन्हें टेस्ट प्रारूप में टीम इंडिया का कप्तान चुना गया है. इंग्लैंड दौरे पर पर पहली बार सफेज जर्सी में टीम इंडिया के कैप्टेंसी करते हुए नजर आए. इस उनके बल्ले एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक भी देख
गिल और सूर्या IPL में रह चुके हैं KKR का हिस्सा
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए साल 2012 में डेब्यू किया था. उसके बाद से इस टीम के लिए खेल रहे हैं. लेकिन, उन्होंने अपनी आईपीएल जर्नी के 4 सीजन के किंग खान की टीम केकेआर के लिए भी खेले हैं. सूर्या साल 2014, 2015, 2016, 2017 में केकेआर की टीम का हिस्सा रहे.
वहीं शुभमन गिल की बात करें को मौजूदा समय में गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन, उन्होंने केकेआर के आईपीएल में साल 2018 में डेब्यू किया था. उसके बाद से साल 2021 तक इस टीम का हिस्सा रहे. इस दौरान उनके बल्ले से केकेआर के लिए 10 अर्धशतक भी देखने को मिले.
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड:
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रियान पराग, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर