वेस्टइंडीज से 3 ODI मैचों के लिए भारत के 16 खिलाड़ियों के नाम फिक्स, रोहित (कप्तान), कोहली, केएल, अय्यर, सिराज.....
Published - 05 Sep 2025, 03:13 PM | Updated - 05 Sep 2025, 03:18 PM

Table of Contents
West Indies: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम फिक्स हो चुकी है। भारत ने आखिरी बार वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ वनडे सीरीज 2023 में खेली था, जिसमें भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। इसके बाद से अब तक दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज नहीं खेली गई है।
यह सीरीज सितंबर में खेली जाएगी, जिसके लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि, इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी जा सकती है, जबकि विराट कोहली, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर को भी टीम में जगह मिल सकती है।
रोहित शर्मा को मिल सकती है कमान
टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस साल 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, और उससे पहले वेस्टइंडीज (West Indies) सरजमीं पर आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद उन्होंने इस प्रारूप को भी छोड़ दिया था, जिसके बाद वह अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते नजर आते हैं।
रोहित की कप्तानी में भारत ने कई सीरीज और टूर्नामेंट जीते हैं, जबकि इस साल की शुरुआत में खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत विजेता रहा था, जिसकी कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे थे। अब वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए रोहित को एक बार फिर कप्तान बनाया जा सकता है।
विराट कोहली की हो सकती है एंट्री
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है। रोहित के टेस्ट संन्यास के बाद विराट कोहली ने 12 मई को सोशल मीडिया के जरिए टेस्ट क्रिकेट को छोड़ दिया था। हालांकि, तब कोहली ने वनडे क्रिकेट में खेलते रहने की बात कही थी।
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली को स्क्वाड में रखा जा सकता है। बता दें कि, इस साल कोहली ने भारत के लिए 7 वनडे पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 45.83 की दमदार औसत के साथ 275 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।
इसके अलावा कोहली ने आईपीएल 2025 में भी बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने 15 पारियों में 54.75 की औसत के साथ 657 रन ठोके थे, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल थे। विराट काफी शानदार फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज (West Indies) सीरीज में मौका मिल सकता है।
केएल, अय्यर, सिराज को मिल सकती है जगह
वेस्टइंडीज (West Indies) बनाम भारते के बीच आयोजित तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल का चयन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज किया जा सकता है। केएल ने भारत के लिए वनडे में इस साल 7 पारियों में 48 की औसत के साथ 192 रन बनाए हैं, जिसमें वह तीन बार नाबाद वापस लौटे हैं।
इसके अलावा केएल ने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में 532 रन ठोके थे, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। केएल के अलावा श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को भी स्क्वाड में चुना जा सकता है। श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए इस साल 8 वनडे मैचों में 53 की शानदार औसत के साथ 424 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल है।
जबकि अय्यर ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल 2025 में भी रनों का अंबार लगा दिया था। इसके चलते उनका चुना जाना तय है। वहीं, मोहम्मद सिराज को भी स्क्वाड में जगह मिल सकती है। इंग्लैंड दौरे पर सिराज सबसे अधिक गेंदबाजी करने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष स्थान पर रहे थे।
कब खेली जाएगी सीरीज?
भारत और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज इस साल नहीं बल्कि अगले साल सितंबर-अक्टूबर में खेली जाएगी। काफी लंबे समय बाद वेस्टइंडीज की टीम भारत का दौरा करने वाली है, क्योंकि इससे पहले साल 2023 में भारत ने वेस्टइंडीज (West Indies) का दौरा किया था, जहां वनडे सीरीज खेली गई थी।
उस सीरीज में भारत विजयी रहा था। अब एक बार फिर यह दोनों टीमें व्हाइट बॉल सीरीज में आमने-सामने होंगी। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इस सीरीज के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि इस साल के अंत तक इस सीरीज का पूरा शेड्यूल सामने आ जाएगा।
West Indies के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर