वेस्टइंडीज से 3 ODI मैचों के लिए भारत के 16 खिलाड़ियों के नाम फिक्स, रोहित (कप्तान), कोहली, केएल, अय्यर, सिराज
Published - 05 Sep 2025, 05:32 PM | Updated - 05 Sep 2025, 05:37 PM

Table of Contents
West Indies : भारतीय टीम को अगले महीने (अक्टूबर) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलने हैं। इसके लिए वह ऑस्ट्रेलिया जाएगी। 2027 के वनडे विश्व कप तक, भारतीय टीम इस दौरान कई वनडे मैच खेलेगी। इनमें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज भी शामिल है। अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ कब खेलेगी? साथ ही, बीसीसीआई किन खिलाड़ियों को आजमा सकता है। आइए आपको इसकी जानकारी देते हैं।
West Indies के खिलाफ वनडे सीरीज कब खेली जाएगी?
भारत के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत, वेस्टइंडीज (West Indies) टीम को अगले साल यानी सितंबर-अक्टूबर में भारत का दौरा करना है, जहाँ वह मेजबान टीम के साथ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। वनडे सीरीज पर ज़्यादा ध्यान दिया जाएगा, क्योंकि यह वनडे विश्व कप के लिहाज से काफी अहम होने वाली है। कप्तानी की बात करें तो रोहित शर्मा के कंधों पर कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
दरअसल, चर्चा है कि रोहित टेस्ट और टी20 की तरह वनडे से भी हटने वाले हैं। लेकिन हाल ही में बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस मामले पर कहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही वनडे में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। इसलिए वे वनडे विश्व कप तक खेलने वाले हैं। उन्होंने यह बात यूपी लीग में कही थी।
ये भी पढिए : वेस्टइंडीज से 3 ODI मैचों के लिए भारत के 16 खिलाड़ियों के नाम फिक्स, रोहित (कप्तान), कोहली, केएल, अय्यर, सिराज.....
शुभमन गिल को मिल सकती है उप-कप्तानी
यह साफ़ है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज़ में खेलते नज़र आ सकते हैं। अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो शुभमन गिल को इस सीरीज़ में उप-कप्तानी की ज़िम्मेदारी मिल सकती है। कप्तानी के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ वनडे सीरीज़ में वापसी कर सकते हैं।
बता दें कि शमी ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था, जब उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेला था। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला, क्योंकि उनकी फिटनेस और फॉर्म बेहद खराब रही।
इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
इसके अलावा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज भी वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ जगह बना सकते हैं। बता दें कि ये सभी खिलाड़ी भारत की कोर टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में बीसीसीआई इन्हें हर सीरीज में मौका जरूर देगा। अगर इन सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नज़र डालें, तो यह नीचे देखा जा सकता है।
- केएल राहुल ने अब तक 85 वनडे मैचों की 79 पारियों में 3043 रन बनाए हैं। वनडे में उनका बल्लेबाजी औसत 49.00 है। उनका स्ट्राइक रेट 88.00 से ऊपर है। उन्होंने वनडे में 7 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं।
- श्रेयस अय्यर ने 65 पारियों में 2845 रन बनाए हैं, उनका औसत 48.22 और स्ट्राइक रेट 100.00 है। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 34 पारियों में 52 की औसत से 1456 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। उनके नाम कुल 5 शतक और 22 अर्धशतक हैं।
- सिराज ने अब तक कुल 44 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 71 विकेट लिए हैं और उनका औसत 24 का रहा है। इसके साथ ही, उनकी इकॉनमी 5 की रही है।
West Indies वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, रियान पराग।
नोट: वेस्टइंडीज (West Indies)के खिलाफ ऊपर बताई गई टीम केवल संभावना और अटकलों पर आधारित है। बीसीसीआई की ओर से फिलहाल किसी भी टीम के बारे में कोई भी औपचारिक अपडेट नहीं है।
ये भी पढिए : ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए कुछ ऐसी 17 सदस्यीय टीम इंडिया, दल में 3 वजनदार खिलाड़ी भी मौजूद
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर