एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के 10 खिलाड़ी के नाम तय, तो बचे हुए 5 स्पॉट के लिए 12 दावेदारों में मची जंग
Published - 01 Jul 2025, 05:06 PM | Updated - 01 Jul 2025, 05:07 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: भारतीय टीम की मेजबानी में इस साल सिंतबर में एशिया कप 2025 खेला जाना है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप जीतने की दावेदारी पेश करने वाली है। इस बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है। इसके लिए बीसीसीआई की ओर से 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। एशिया कप के लिए चुनी जाने वाली टीम के 10 खिलाड़ी लगभग फिक्स हैं। बचे हुए 5 स्पॉट के लिए 12 भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
टीम इंडिया का जुलाई महीने का शेड्यूल आया सामने, खेले जाएंगे कुल 11 मुकाबले
Asia Cup 2025 के लिए फिक्स हैं 10 खिलाड़ी
इस साल भारत में आयोजित होने वाले एशिया कप 2025 के लिए 10 खिलाड़ियों के नाम लगभग तय हैं। टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथ में होगी, तो उप-कप्तान ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को बनाया जा सकता है। इसी के साथ ही संजू सैमसन की जगह भी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर फिक्स मानी जा रही है। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टी-20 में अपनी जगह फिक्स करने वाले अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन सलामी बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।
वहीं, विराट कोहली की रिटायरमेंट के बाद उनकी जगह संभालने वाले तिलक वर्मा, विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह, ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को जगह भी तय है। इसी के साथ ही बतौर स्पिनर कुलदीप यादव को स्थान मिलेगा। इसी के साथ ही तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के हाथ में होगी।
Asia Cup 2025: ये 12 खिलाड़ी रेस में शामिल
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बताए गए 10 नाम फिक्स है। वहीं, बाकी बचे हुए 5 स्पॉट के लिए 12 खिलाड़ी रेस में है। इसमें टीम के दूसरे विकेटकीपर के लिए केएल राहुल, ऋषभ पंत और ध्रुव जुरैल का नाम सामने है। वहीं, सलामी बल्लेबाज के ऑप्शन के लिए साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का नाम है।
वहीं, बतौर ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप सिंह को जगह मिल सकती है। वहीं, गेंदबाजी के ऑप्शन के रुप में प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर में से किसी खिलाड़ी को मेन स्क्वाड में चुना जा सकता है।
इंग्लैंड में चहल के साथ हुआ बड़ा खेल, इंग्लिश टीम से सामने धूल चाटने को हुए मजबूर
Asia Cup 2025: इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
एशिया कप 2025 के बचे हुए 5 स्पॉट की रेस में बतौर सेकेंड विकेटकीपर ध्रुव जुरैल को सेलेक्टर्स मौका दे सकते हैं। ध्रुव जुरैल को भारतीय टीम के लिए 4 टेस्ट और 4 टी-20 में खेलने का मौका मिला है। टेस्ट में खिलाड़ी के नाम पर एक हाफ सेंचुरी है। वहीं, सलामी बल्लेबाज के लिए सेकेंड ऑप्शन के तौर पर यशस्वी जायसवाल को चुना जा सकता है। बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए 23 टी-20 में 723 रन बनाए हैं। इसमें हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी शामिल है।
ऑलराउंडर के तौर पर नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है। उन्हें भारतीय टीम के लिए 4 टी-20 में ही मौका मिला है, जहां पर खिलाड़ी ने एक हाफ सेंचुरी की मदद से 90 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाज के तौर पर वॉशिगंटन सुंदर और मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है। वाशिंगटन सुंदर ने टी-20 में 54 मैचों में 48 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने एक हाफ सेंचुरी भी लगाई है। सिराज ने टीम के लिए 16 टी-20 में 14 विकेट अपने नाम किए हैं।
Asia Cup 2025 के लिए लगभग फिक्स है इन 10 खिलाड़ियों का नाम-
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की रेस में शामिल हैं ये खिलाड़ी-
केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप सिंह, ऋषभ पंत, नीतिश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर
डिसक्लेमर- Asia Cup 2025 के लिए रिपोर्ट लिखने तक स्क्वाड को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। खिलाड़ियों की ये लिस्ट उनके पिछले प्रदर्शन और एक्सपर्ट्स से बात करने के बाद बनाई गई है। इसमें बदलाव संभव है।
ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान, 15 सदस्यीय दल में शामिल किए गए 5 घातक ऑलराउंडर्स
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर