बड़ी खबर: वर्ल्ड कप 2027 के लिए नए भारतीय कप्तान का नाम आया सामने, सिर्फ एक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को बनाया 'लीडर'
Published - 11 Aug 2025, 04:18 PM | Updated - 11 Aug 2025, 04:22 PM

Table of Contents
World Cup 2027: एकदिवसीय विश्व कप 2027 के लिए टीम इंडिया के नए कप्तान के नाम का खुलासा हो गया है। बोर्ड इस बार टीम की कमान एक ऐसे खिलाड़ी के हाथों में सौंपने जा रही है, जिसने अपने करियर में अब तक सिर्फ एक बार शतक जड़ा है। जबकि रोहित शर्मा की टूर्नामेंट से पहले ही टीम से छुट्टी की जा सकती है।
बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ट्रॉफी उठाने के बाद उम्मीद थी कि रोहित वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और विश्व कप 2027 (World Cup 2027) तक खेलने की इच्छा जताई थी। वहीं, विश्व कप 2027 तक खुद को फिट रखने के लिए रोहित ने टेस्ट फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, लेकिन अब रोहित का विश्व कप 2027 (World Cup 2027) खेलने का सपना, सिर्फ एक सपना बनकर ही रह सकता है।
रोहित नहीं करेंगे World Cup 2027 में कप्तानी
7 मई को टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट के ऐलान के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक टीम इंडिया में कप्तानी कर सकते हैं, लेकिन अब खबर है कि अगर रोहित शर्मा स्वंय इच्छा से कप्तानी पद नहीं छोड़ते हैं तो फिर उनसे कप्तानी छीनी जा सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई रोहित को विश्व कप 2027 (World Cup 2027) तक कप्तान के तौर पर नहीं देख रही है, जबकि अब उनकी जगह पर भी लगातार सवाल उठने लगे हैं, जिसके बाद रोहित को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।
Shubman Gill Will Lead Team India In ODI World Cup 2027.
— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) August 10, 2025
This Has Been Conveyed To Everyone Involved.
Not Top, Very Very Top BCCI Source Has Confirmed Me.
Rohit Would Have To Leave Captaincy With Grace Or He Will Be Made To.
Thank You 🙏🏻 pic.twitter.com/UlrKXm1OSb
बीसीसीआई के एक सूत्र ने जानकारी दी कि रोहित शर्मा को शालीनता से कप्तानी छोड़नी होगी, वरना उन्हें ऐसा (कप्तानी छोड़ना) करना पड़ेगा। बता दें कि, काफी लंबे समय से इस बात पर चर्चा चल रही थी कि क्या रोहित शर्मा विश्व कप 2027 तक कप्तान बने रहेंगे या फिर वह पहले ही रिटायरमेंट लेकर टीम से अलग हो जाएंगे।
वर्ल्ड कप 2027 से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, रोहित शर्मा के वनडे रिटायरमेंट पर हुआ बड़ा खुलासा
शुभमन गिल बन सकते हैं कप्तान
रोहित शर्मा से कप्तानी छीनने के बाद शुभमन गिल का वनडे टीम का कप्तान बनेन की संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं। शुभमन फिलहाल टीम इंडिया के उप कप्तान हैं और इंग्लैंड दौरे पर पहली बार उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी, जहां टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी धमाकेदार रहा था।
हालांकि, अब रोहित के बाद शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया वनडे कप्तान बनाया जा सकता है तो शुभमन गिल ही वह कप्तान होंगे, जो विश्व कप 2027 (World Cup 2027) में टीम इंडिया को लीड करते नजर आएंगे। संभावनाए हैं कि शुभमन गिल को या तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे टीम कप्तान बनाया जा सकता है या फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे की समाप्ति के साथ ही शुभमन गिल को वनडे और टेस्ट का फुल टाइम कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
बता दें कि, शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए टी20 मैच में सिर्फ एक शतक ठोका है, लेकिन वह वनडे में अब तक 8 शतक ठोक चुके हैं और इस फॉर्मेट में वह 59 की औसत से रन बना रहे हैं।
क्या खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे रोहित?
वनडे विश्व कप 2027 (World Cup 2027) से पहले रोहित शर्मा से कप्तानी छीनना तय माना जा रहा है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि क्या रोहित आगे एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते नजर आ सकते हैं।
दरअसल, 15 जुलाई को बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एक बयान दिया था, जिसमें कहा गया था कि यह अच्छी खबर है कि रोहित और विराट वनडे टीम में चयन के लिए आगे उपलब्ध रहेंगे, लेकिन अब एक महीने बाद ही इस तरह की खबरे आना, यकीनन रोहित शर्मा के फैंस के लिए काफी चिंता का विषय हो सकती हैं।
हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित एक खिलाड़ी के तौर पर वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखते हैं या फिर कप्तानी जाते ही वह भी वनडे टीम से संन्यास का ऐलान कर देते हैं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर