श्रीलंका ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान का नाम आया सामने, रोहित नहीं 25 वर्षींय स्टार बल्लेबाज को सौंपी जाएगी कप्तानी
Published - 11 Jul 2025, 12:06 PM | Updated - 11 Jul 2025, 12:15 PM

Table of Contents
Team India : भारत और बांग्लादेश के बीच 17 अगस्त से खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज को फिलहाल सितंबर 2026 के लिए स्थगित कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मिलकर आपस में इसपर गहन चर्चा की और अंततः इस सीरीज को अगले साल तक टाल दिया गया है।
भारत-बांग्लादेश के रिश्तें फिलहाल ठीक नहीं चल रहे हैं, जबकि बांग्लादेश के भीतर भी हालात बिल्कुल भी सही नहीं है, जिसके चलते यह बड़ा फैसला लिया गया है। वहीं, अब भारतीय टीम अगस्त में बांग्लादेश की बजाय श्रीलंका का दौरा (Team India) कर सकती है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा नहीं, बल्कि, 25 साल के एक युवा बल्लेबाज को बनाया जा सकता है।
श्रीलंका के खिलाफ इस खिलाड़ी को Team India की मिलेगी कप्तानी!
भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज (Sri Lanka ODI Series) पर फिलहाल दोनों देशों की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि अगस्त के माह में इस श्रृंखला का आयोजन किया जा सकता है।
अगर एकदिवसीय श्रृंखला में मोहर लग जाती है तो फिर टीम की बागडोर रोहित शर्मा की जगह 25 वर्षींय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है, जो वनडे टीम के उप कप्तान भी हैं। गिल का प्रदर्शन व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी शानदार रहा है।
उन्होंने 59 से ज्यादा की औसत से 2275 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 15 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। गिल काफी लंबे समय से वनडे टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वह बतौर उप कप्तान चुने गए थे, जिसमें टीम इंडिया (Team India) को विजय प्राप्त हुई थी।
रोहित शर्मा को मिल सकती है जगह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई अगर 25 साल के युवा सलामी बल्लेबजा शुभमन गिल को श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज (Sri Lanka ODI Series) में कप्तान नियुक्त करता है तो फिर रोहित शर्मा का चयन एक खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया (Team India) में किया जा सकता है।
दरअसल, बीसीसीआई भविष्य के कप्तान की तरफ देख रहा है, जिसमें शुभमन गिल परफेक्ट फिट दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में वह श्रीलंका दौरे पर बतौर कप्तान जिम्मेदारी उठाते नजर आ सकते हैं, जबकि रोहित को सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह मिल सकती है।
हालांकि, अगर रोहित का चयन एक खिलाड़ी के तौर पर किया जाता है तो ऐसा पहली बार नहीं होगा, क्योंकि उनसे पहले सर्वश्रेष्ठ पूर्व टेस्ट कप्तान विराट कोहली, भारत के सर्वश्रेष्ठ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली, विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव, भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर और विश्व के शीर्ष सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी कप्तानी के पद से हटने के बाद एक खिलाड़ी के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
4 अगस्त के बाद हो सकती है सीरीज की शुरुआत
अगर बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के बीच इस श्रृंखला को लेकर सहमति बनती है तो फिर इसकी शुरुआत 4 अगस्त के बाद हो सकती है और सीरीज का अंत 26 अगस्त से पहले हो सकता है। दरअसल, टीम इंडिया (Team India) फिलहाल इंग्लैंड का दौरा कर रही है, जिसका अंत 4 अगस्त के बाद होगा।
वहीं, इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) की कमान शुभमन गिल ही संभाल रहे हैं। जबकि, श्रीलंका को 29 अगस्त को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हरारे में खेलना है। ऐसे में सीरीज का आयोजन 10 अगस्त से 26 अगस्त के बीच में करवाया जा सकता है, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकता है।
टी20 ट्राई सीरीज के लिए टीम का ऐलान, बोर्ड ने 3 खिलाड़ियों को दिया डेब्यू का मौका
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर