टेस्ट कप्तान का नाम हुआ साफ, Rohit Sharma की गद्दी संभालेगा 4 हजार रन वाला राजकुमार!, रेस से बुमराह-पंत-केएल बाहर
Published - 06 May 2025, 03:41 PM | Updated - 06 May 2025, 03:59 PM

Table of Contents
Rohit Sharma: आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसकी कप्तानी को लेकर संशय बरकरार है। भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में बीसीसीआई इस पूरे चक्र के लिए एक ही कप्तान के हाथ में टीम की कमान रखने की पैरवी कर रहा है। ऐसे में 38 साल के रोहित शर्मा का पत्ता कप्तानी से कट सकता है। बीसीसीआई 4 हजार ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को टीम की कमान सौंप सकते हैं।
ये खिलाड़ी बन सकता है Rohit Sharma के बाद टेस्ट कप्तान

बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए जल्द ही टीम इंडिया की अनाउंसमेंट कर सकता है। इस अहम सीरीज के लिए टीम का कप्तान कौन होगा, इस पर सभी की नजर है। बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद कप्तानी के रेस में शामिल केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह का नाम भविष्य में कप्तान पद के उम्मीदवार खिलाड़ियों से हटाया जा चुका है। अब लिमिटेड ओवर में टीम इंडिया के उप-कप्तान शुभमन गिल का नाम रोहित शर्मा के बाद कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है।
बुमराह-पंत-केएल का नाम कप्तानी की रेस से बाहर!
इंग्लिश टीम के खिलाफ टीम इंडिया की सीरीज की कप्तानी से जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और केएल राहुल का नाम बाहर बताया जा रहा है। ऋषभ पंत अपनी खराब फॉर्म के चलते प्लेइंग-11 में जगह बनाने में असमर्थ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर केएल राहुल ने आईपीएल में टीम की कप्तानी करने से इनकार कर दिया है, वो अपने खेल पर फोकस करना चाहते हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई कप्तानी उनके ऊपर पड़ने वाले वर्कलोड के चलते नहीं देना चाहती है।
बताया जा रहा है कि बोर्ड गेंदबाज की फिटनेस के चलते उन्हें इंग्लैंड सीरीज के लिए उप-कप्तान नहीं बनाना चाहती है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाया जाएगा, ये लगभग तय बताया जा रहा है। लेकिन, अगर गिल इंग्लैंड दौरे पर उपकप्तान के तौर पर भेजे जाते हैं तो ये भी तय है कि उन्हें भविष्य में टेस्ट का कप्तान बनाने के बारे में बीसीसीआई सोच ही है।
लिमिटेड ओवर में भी उप-कप्तान हैं गिल
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम इंडिया का वनडे और टी-20 में उप-कप्तान पहले ही बनाया जा चुका है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भी शुभमन गिल को टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाया गया था। साथ ही वो टी-20 के लिए भी उप-कप्तानी करते हैं। हाल ही में रिपोर्ट्स में बताया गया था कि बुमराह को टीम का उप-कप्तान नहीं बनाया जाएगा। जिसके बाद माना जा रहा है कि शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया जाएगा। भविष्य में वो टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं।
Tagged:
Rohit Sharma team india Ind vs Eng shubman gill bcci