भारत के घरेलू क्रिकेट के स्टार नमन ओझा ने 37 साल की उम्र में सभी क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ओझा ने भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक क्रिकेट ना खेला हो, लेकिन वह घरेलू क्रिकेट में अपनी मध्य प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते रहे और आईपीएल में भी 2009 से 2018 तक नियमित सदस्य रहे। ओझा के संन्यास की जानकारी क्रिकबज द्वारा शेयर की गई है।
घरेलू क्रिकेट में जमकर बनाए रन
भारत के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज नमन ओझा ने भारत के लिए एक-एक टेस्ट, वनडे और टी20आई मुकाबले खेले हैं। जिसमें वह कुछ खास प्रभाव दिखाने में कामयाब नहीं रहे। इसके अलावा यदि आप ओझा के घरेलू रिकॉर्ड्स पर नजर डालें, तो उन्होंने काफी उपलब्धियां हासिल की हैं।
मध्य प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज ओझा ने 146 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 41.67 के औसत से 9753 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक व 55 अर्धशतक निकले। वहीं उन्होंने 143 लिस्ट ए व 182 टी20s मुकाबले खेले जिसमें क्रमश: 4278 व 2972 रन बनाए। लिस्ट में ओझा के नाम 9 शतक और 23 अर्धशतक दर्ज हैं।
2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की विजयी टीम का हिस्सा थे ओझा
नमन ओझा ने 2009 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने 2009 व 2010 में राजस्थान के लिए आईपीएल में खेला। वह अपने लंबे-लंबे छक्कों के लिए काफी मशहूर रहे। जब ओझा ने आईपीएल में कदम रखा था, तब कईयों का मानना था कि वह धोनी की तरह बड़े खिलाड़ी बनेंगे, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी में आक्रामकता थी।
2011 से 2013 तक ओझा दिल्ली डेयरडेविल्स ( कैपिटल्स ) का हिस्सा रहे। इसके बाद 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद ने ओझा को अपने साथ जोड़ लिया। 2014 से 2017 तक ओझा हैदराबाद का हिस्सा रहे, जहां 2016 के फाइवल मैच में जब आरसीबी को हराकर टीम ने अपना पहला व एकमात्र खिताब जीता, तब भी ओझा टीम का हिस्सा थे। हालांकि 2018 में उन्हें फिर दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद कर टीम में शामिल किया और वह ओझा के लिए आखिरी आईपीएल सीजन साबित हुआ।