NAM vs SA T20I Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, कौन बरसाएगा चौके-छक्के, किसे मिलेंगे विकेट? पूरी रिपोर्ट पढ़ें

Published - 11 Oct 2025, 10:33 AM | Updated - 29 Oct 2025, 12:55 PM

NAM vs SA T20I Prediction
NAM vs SA T20I 2025

नामीबिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच एकमात्र T20 मैच नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड विंडहॉक में खेला जाएगा। नामीबिया ने हाल ही में T20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालीफायर में अच्छा प्रदर्शन किया है तो दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने पिछली श्रृंखला इंग्लैंड के साथ 1-1 की बराबरी पर समाप्त की है। डोनोवन फरेरा इस मैच में साउथ अफ्रीका का नेतृत्व करेंगे। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

नामीबिया बनाम साउथ अफ्रीका हेड-टू-हेड आंकड़े:

नामीबिया और साउथ अफ्रीका T20 फॉर्मेट में पहली बार आमने-सामने होगी।

यह भी पढ़े: Namibia vs South Africa T20I Preview in Hindi: साउथ अफ्रीका के सामने नामीबिया की कड़ी परीक्षा, कौन रहेगा हावी? देखें पूरी रिपोर्ट

नामीबिया बनाम साउथ अफ्रीका हालिया प्रदर्शन:

नामीबिया टीम ने अपने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं तो दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने अपने पिछले 5 में से 2 मैच जीते हैं।

नामीबिया LWWWW
साउथ अफ्रीका LWLWL

NAM vs SA T20I Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

नामीबिया प्रणाम साउथ अफ्रीका T20 मैच नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड विंडहॉक में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 3 मैच खेले गए हैं जिसमें 80% मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 144 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 145 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है विंडहॉक क्रिकेट स्टेडियम पर पिछले 3 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs42 Runs41 Runs
10 Overs71 Runs68 Runs
15 Overs115 Runs110 Runs
20 Overs173 Runs145 Runs

नामीबिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
रीज़ा हेंड्रिक्स37(31), 41(37), 6(13)60-80 रन
गेरहार्ड इरास्मस38(32), 55(41), 1(3)30-40 रन
क्विंटन डी कॉक12(10), 55(35), 22(22)30-40 रन

रीज़ा हेंड्रिक्स: साउथ अफ्रीका टीम के सलामी बल्लेबाज हैं। T20 फॉर्मेट में इन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मैच में भी अर्धशतक लगा सकते हैं।

गेरहार्ड इरास्मस: नामीबिया टीम के कप्तान है और टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं। यह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं। इस मैच में भी 30-40 रन कर सकते हैं।

क्विंटन डी कॉक: यह काफी अनुभवी बल्लेबाज है लंबे अंतराल के बाद साउथ अफ्रीका टीम में वापसी कर रहे हैं। इस मैच में यह भी अच्छी पारी खेल सकते हैं।

नामीबिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
बेन शिकोन्गो1-18, 3-21, 1-142-3 विकेट
ओटनेल बार्टमैन1-33, 2-25, 0-221-2 विकेट

बेन शिकोन्गो: नामीबिया टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं। इन्होंने पिछले तीन मैच में पांच विकेट लिए हैं। इस मैच में भी विकेट निकाल सकते हैं।

ओटनेल बार्टमैन: T20 फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के लिए लगातार विकेट लेने वाले गेंदबाज है। इस मैच में भी यह 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

NAM vs SA T20I Prediction: किस टीम की होगी जीत?

नामीबिया बनाम साउथ अफ्रीका T20 मैच में साउथ अफ्रीका के जीतने की संभावना ज्यादा है। साउथअफ्रीका ने इस मैच के लिए युवा टीम का गठन किया है, हालांकि टीम में क्विंटन डी कॉक,रीज़ा हेंड्रिक्स जैसे अनुभवी बल्लेबाज मौजूद है। गेंदबाज यूनिट में नांद्रे बर्गर, जेराल्ड कोएत्ज़ी तथा ब्योर्न फॉरटुइन टीम का जिम्मा संभालेंगे इनके पास काफी अनुभव है।

दूसरी तरफ नामीबिया में भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद है। जान फ्रायलिंक,गेरहार्ड इरास्मस और जे.जे. स्मिट अच्छी फार्म में है। इस मैच में अच्छी टक्कर दे सकते हैं। साउथ अफ्रीका टीम अनुभव के चलते इस मैच में आगे है।

नामीबिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

नामीबिया: मलन क्रूगर, जान फ्रायलिंक, जान निकल लॉफ्टी-ईटन, लॉरेन स्टीनकैंप, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जे.जे. स्मिट, रुबेन ट्रम्पेलमैन, ज़ेन ग्रीन (विकेटकीपर), जान बाल्ट, बर्नार्ड शॉल्ट्ज़, बेन शिकोन्गो

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीज़ा हेंड्रिक्स, लुआन-द्रे प्रिटोरियस, डोनोवन फरेरा (कप्तान), जैसन स्मिथ, एंडिले सिमेलाने, नकबायोमज़ी पीटर/ओटनेल बार्टमैन, ब्योर्न फॉरटुइन, नांद्रे बर्गर, जेराल्ड कोएत्ज़ी, लिज़ाड विलियम्स

नामीबिया बनाम साउथ अफ्रीका T20 मैच के लिए स्क्वाड:

नामीबिया: गेरहार्ड इरास्मस ©, ज़ेन ग्रीन (विकेटकीपर), बर्नार्ड श्लोट्ज़, रूबेन ट्रम्पलमैन, जे जे स्मिट, जान फ्राइलिन्क, लौरेन स्टीनकैंप, मालन क्रूगर, जान-निकोल लोफ्टी-ईटन, जैक ब्रसेल, बेन शिकोंगो, जान बाल्ट, डायलन लीचर, मैक्स हेंगो और जान-इज़ाक डिविलियर्स।

साउथ-अफ्रीका: डोनोवन फरेरा (कप्तान), नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, रुबिन हरमन, क्वेना मफाका, रिवाल्डो मूनसामी, नकाबायोमजी पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, एंडिले सिमलेन, जेसन स्मिथ, लिजाड विलियम्स

Tagged:

South Africa vs Namibia NAM vs SA NAM vs SA T20I Prediction
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

नामीबिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच एकमात्र T20 मैच नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड विंडहॉक में खेला जाएगा।

यह पिच बल्लेबाजों के लिए शुरुआती दिनों में मददगार रहेगी, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनर्स को मदद मिल सकती है।

यह दोनों टीम आज T20 फॉर्मेट में पहली बार आमने-सामने होगी।