31 छक्के, 61 चौके, 50 ओवर के मैच में दिखा गजब का रोमांचक, बने 700 से ज्यादा रन, नामीबिया ने पापुआ को 48 रन से रौंदकर दर्ज की बड़ी जीत

Published - 30 Mar 2023, 05:42 AM

31 छक्के, 61 चौके, 50 ओवर के मैच में दिखा गजब का रोमांचक, बने 700 से ज्यादा रन, नामीबिया ने पापुआ को...

NAM vs PNG: भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के क्वालिफायर के प्लेऑफ (ICC world cup qualifiers playoff) मैच नामीबिया में खेले जा रहे हैं. छोटी टीमों के बीच खेले जा रहे ये मुकाबले बेहद रोमांचक हो रहे हैं और इन मुकाबलों से ये अंदाजा लग रहा है कि क्वालिफायर और फिर विश्व कप कितना रोमांचक होगा. क्वालिफायर प्लेऑफ के अंतर्गत 15 मुकाबले खेले जाने हैं जिसका 5 वां मुकाबला 29 मार्च को यूनाइटेड ग्राउंड में नामीबिया और पापुआ न्यू गिनी (NAM vs PNG) के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया.

NAM vs PNG: कप्तान का शतकीय वार

Gerhard Erasmus ने ICC world cup qualifiers playoff में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेली शतकीय पारी

मैच में टॉस जीतकर पापुआ न्यू गिनी ने पहले नामीबिया को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया लेकिन पापुआ के कप्तान के इस फैसले को उनके गेंदबाज सही साबित नहीं कर पाए. कप्तान गेरहार्ड इरासमस (Gerhard Erasmus) की 113 गेंदों पर 5 छक्के और 11 चौके की मदद से खेली गई 125 रनों की पारी के दम पर नामीबिया ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 381 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. कप्तान के अलावा सलामी बल्लेबाज निको डेविन ने 90 और निकोल लॉफ्टी एटन ने 61 रनों की पारी खेली.

NAM vs PNG: पापुआ न्यू गिनी का तगड़ा जवाब

Charles Amini ने ICC world cup qualifiers playoff में नामीबिया के खिलाफ जड़ा शतक

नामीबिया के सामने पापुआ न्यू गिनी एक कमजोर टीम जरुर है लेकिन 382 के लक्ष्य के सामने उसके बल्लेबाजों ने घुटने नहीं टेके. पापुआ न्यू गिनी ने चार्ल्स अमीनी (Charles Amini) 109, सेसे बऊ 54 और कप्तान असद वाला 57 की मदद से 46.2 ओवर में 333 रन बना डाले. हालांकि अन्य बल्लेबाजों के नहीं चलने और निचले क्रम की असफलता की वजह से पापुआ को 48 रन से हार का सामना करना पड़ा.

NAM vs PNG: अनुभव से जीता नामीबिया

अंतराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट का अनुभव नामीबिया को पापुआ न्यू गिनी से ज्यादा है. इसी अनुभव का फायदा उसे मैच के दौरान मिला. पापुआ के बल्लेबाज रन तो बनाते रहे लेकिन अपना विकेट नहीं बचा पाए. पापुआ न्यु गिनी सिर्फ 46.2 ओवरों में 333 रन बना चुका था. अगर उसके बल्लेबाज क्रीज पर रुक कर बल्लेबाजी करने की कोशिश करते और 50 ओवर खेलते तो शायद मैच का परिणाम उनके पक्ष में भी हो सकता था.

ये भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर इस साल मुंबई इंडियंस के लिए IPL में डेब्यू करेंगे या नहीं? खुद रोहित शर्मा ने ये बयान देकर किया खुलासा

Tagged:

Gerhard Erasmus Namibia Cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.