कर्नाटक के खिलाड़ियों ने बढ़ाया भारत का मान, नामीबिया को घर में घुसकर 9 विकेटों से रौंदा, कप्तान ने खेली मैच जिताऊ पारी

Published - 03 Jun 2023, 05:23 AM

NAM vs KNTKA karnataka beat namibia by 9 wickets in 1st odi

NAM vs KNTKA: भारतीय क्रिकेट टीम की बेंच स्ट्रेंथ कितनी मजबूत हो गए है इस बात का अंदाजा हम नामीबिया टूर पर गई कर्नाटका क्रिकेट टीम के प्रदर्शन से लगा सकते हैं. 5 वनडे मैच की सीरीज खेलने गई कर्नाटका टीम ने पहले वनडे में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे सिर्फ नामीबिया ही नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस हैरान हैं. कर्नाटक टीम के सामने नामीबिया खेल के हर विभाग में पिछड़ गई. आईए डालते हैं मैच पर एक नजर...

42 ओवर भी नहीं टीम सकी नामीबिया

NAM vs KNTKA

कर्नाटक और नामीबिया (NAM vs KNTKA) के बीच खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम बिल्कुल ही असहाय नजर आई और 50 ओवर के मैच में सिर्फ 41.1 ओवर में 171 रन पर सिमट गई. नामीबिया की तरफ से जेन फ्रीलिंक एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने कुछ देर तक क्रीज पर टिकने की हिम्मत जुटाई और 61 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली. दूसरे टॉप स्कोरर कप्तान ग्रेहार्ड इरासमस रहे जिन्होंने 31 रन की पारी खेली.

विद्वत कविरप्पा के सामने बिखरी नामीबिया

Karnataka beat namibia 9 wickets Vidwath Kaverappa

नामीबिया और कर्नाटक (NAM vs KNTKA) के बीच हुई इस जोरदार भिड़ंत के बीच भारत के गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला. कर्नाटक की ओर से गेंदबाजी करने उतरे विद्वत कविरप्पा के आगे मेजबान की टीम पूरी तरह से बेबस नजर आई. विद्वत कविरप्पा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 8.1 ओवरों में सिर्फ 16 रन देते हुए 4 विकेट झटके और विपक्षी टीम को 171 के मामूली स्कोर पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई. इसके अलावा ऋषि बोपन्ना ने भी 9 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.

9 विकेट से जीती कर्नाटक

Ravikumar Samarth

172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटका के सलामी बल्लेबाजों एल आर चेतन और रविकुमार समर्थ ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े. इस स्कोर पर एल आर चेतन 37 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रविकुमार समर्थ ने दूसरे विकेट के लिए निकिन जोश के साथ नाबाद 111 रन की साझेदारी करते हुए 35.5 ओवर में कर्नाटका को 9 विकेट से जीत दिला दी. रविकुमार समर्थ 78 और निकिन जोश 56 रन बनाकर नाबाद रहे.

ये भी पढ़ें- हरभजन सिंह ने WTC फाइनल के लिए चुनी भारत की प्लेइंग XI, ईशान किशन और केएस भरत में से इस खिलाड़ी को दिया मौका

Tagged:

Namibia Cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.