इधर सीनियर टीम ने WTC में कटाई नाक, उधर जूनियर टीम ने नामीबिया के आगे टेके घुटने, 2 घंटे में डुबा दिया भारत का नाम

Published - 12 Jun 2023, 06:55 AM

NAM vs KAR Namibia Beat Karnakatka by 5 wickets in 5th ODI

NAM vs KAR: भारत की राज्य टीम कर्नाटक (Karnataka) की टीम दिनों नामीबिया दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई. इस श्रृंखला आखिरी और मुकाबला 11 जून को विंडहोक में खेला गया. नामीबिया क्रिकेट टीम (Namibia Cricket Team) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला. कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रनों पर सिमेट गई. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम नामीबिया ने इस मुकाबले विकेट खोकर 39. 1 ओवर में हासिल कर लिया.

NAM vs KAR: नामीबिया ने कर्नाटक को दी करारी शिकस्त

नामीबिया क्रिकेट टीम (Namibia Cricket Team) ने 5 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में कर्नाटक (Karnataka) को 65 बॉल शेष रहते ही धूल चटा दी. इस (NAM vs KAR) मुकाबले मे पहले गेंदबाजों ने कमाल की बॉलिंग करते हुए कर्नाटक की टीम को 231 रनों पर ही ढेर कर दिया. उसके बाल्लेबाजों ने मोर्चा संभाला.

इस मुकाबले में कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने सर्वाधिक 59 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 4 चौके और 3 छक्कें देखने को मिले. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज स्टीफ़न बार्ड ने शानदार शुरूआत दिलाते हुए 59 रन बनाए. जबकि उनका जोड़ीदार निकोलस डेविन को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा. वहीं मध्य क्रम में बैटिंग करने आए. माइकल वैन लिंगन ने 56 रनों का अहम योगदान दिया. जिसकी वजह से नामीबिया की टीम ने आसानी से मैच जीत लिया.

कर्नाटक के खिलाड़ियों ने किया निराश

नामीबिया और कर्नाटक (NAM vs KAR) बीच खेले खेले गए आखिरी मुकाबले में कर्नाटक के खिलाड़ियों ने शर्मनाक प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजी की बात करें तो सलामी बल्लेबाज एलआर चेतन 22 और विशान ओनाट 16 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.

जिसके बाद मध्य क्रम में किशन बेदारे ने अपनी टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह भी 43 रन बनाकर आउट हो गए. कर्नाटक की ओर से इस मैच में निकिन जोसी सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज रहे. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 आंकड़ा नहीं छू पाया. यही कराण रहा कि कर्नाटर की टीम 50ओवरों में 237 पर ढेर हो गई.

बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने भी पूरी तरह से निराश किया. हालांकि गेंजबाजों के लिए 237 रनों को डिफेंट कर पाना तो मुश्किल था. लेकिन नामीबिया 11 ओवर पहले जीत जाएगी ऐसा कर्नाटक के गेंदबाजों ने भी नहीं सोचा होगा.

इस टोटल पर एक अच्छी फाइट देखने को मिल सकती थी. लेकिन कर्नाटक कें गेंदबाज ऐसा करने में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. किशन बेदारे 2 विकेट मिले. जबकि अदित्य गोयक और लोचन अप्पन्ना को 1-1 ही विकेट मिल पाया.

कर्नाटका ने सीरीज पर जमाया कब्जा

कर्नाटक की टीम को अंतिम मुकाबले में भले ही शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा हो. लेकिन कर्नाटकाई टीम ने इस 5 वनडे मैचों की सीरीज पर 3-2 से कब्जा जमा लिया है. बता दें कि नामीबीया 2 मुकाबले जीतने में सफल रही तो कर्नाटक ने 3 मुकाबले में मेजबान टीम की धूल चटा दी.

यह भी पढ़े: “मैं ये पचा नहीं पा रहा हूं”, WTC फाइनल में टीम इंडिया के बुरे हाल देख भड़के सचिन तेंदुलकर, रोहित-द्रविड़ को इस खराब फैसले पर लगाई फटकार

Tagged:

nam vs kar Namibia Cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.