6 घंटे में बने 3 शतक, नामीबिया ने की भारतीय खिलाड़ियों की जमकर कुटाई, 5 विकेट से रौंदकर दूसरे ODI में दर्ज की बड़ी जीत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
nam vs kar namibia beat karnataka by 5 wickets in 2nd odi

NAM vs KAR: भारत की राज्य टीम कर्नाटक (Karnataka) की टीम दिनों नामीबिया दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस श्रृंखला दूसरा मुकाबला (Second ODI) 4 जून को विंडहोक में खेला गया. नामीबिया क्रिकेट टीम (Namibia Cricket Team) ने टॉस जीतकर को मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 360 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम नामीबिया इस रोमांचक मुकाबले को 1 गेंद शेष रहते हुए जीत लिया.

नामीबिया ने 1 गेंद शेष रहते हुए जीत लिया मैच

publive-image

नामीबिया की राजधानी विंडहोक में नमीबिया और कर्नाटक (NAM vs KAR) के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया. इस मैच में नमीबीया मे कर्नाटक को 1 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से धूल चटा दी. पारी की शुरूआत करते आए स्टीफ़न बार्ड और  निकोलस डेविन ने अपनी टीम को मजबूत शुरूआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के 119 रनों की साझेदारी हुई. जिसमें बार्ड ने 57 और डेविन ने 70 रनों की पारी खेली.

इनके अलावा मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने आए माइकल वैन लिंगन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी ठोक डाली. उन्होंने 85 गेंदों में 104 रन बनाए. जिसमें 7 चौके और 5 चौके शामिल रहे. जबकि कप्तान गेरहार्ड इरास्मस 9 रनों से अपना शतक पूरा करने से चूक गए उन्होंने 76 गेंदों में 91 रन बनाए. अंत में जान फ्राइलिंक 12 और पिक्की या फ्रांस 3 रन बनातर नाबाद रहे.

चेतन और निकिन जोसी की शतकीय पारी गई बेकार

नामीबिया और कर्नाटक (NAM vs KAR) के बीच खेले गए इस मुकाबले में मेहमान टीम की ओर से दो शतक देखने को मिले. पारी शुरूआत करते हुए एलआर चेतन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 147 गें दों में 169 रन बनाए. जबकि उनके जोड़ीदार कप्तान रविकुमार समर्थ 4 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.

उनके बाद मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने आए निकिन जोस ने कंडीशन के हिसाब से बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला. उन्होंने 109 गेंदों में 103 रन ठोक डाले. उनके अलावा कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को अच्छे टोटल की ओर पहुंचा दिया. लेकिन गेंदबाज 360 के लक्ष्य को डिफेंट करने में पूरी तरह विफल रहे. जिसकी वजह से इन दोनों खिलाड़ियों का शतक टीम को जीत नहीं दिला सका.

दोनों टीमों ने 1-1 से बनाई बढ़त

publive-image

नमीबिया और कर्नाटक (NAM vs KAR) के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज के 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसका पहला मुकाबला 2 जून को खेला गया जिसे कर्नाटक ने 35 ओवर में 9 विकेट रहते ही जीत लिया था. वहीं दूसरा मुकाबला मेजबान टीम जीतने में सफल रही. ऐसे में यह दोनों टीमों ने 1-1 से सीरीज पर बढ़त बना ली है. वहीं इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 7 जून को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

यह भी पढ़े: WTC फाइनल के लिए भारत की प्लेइंग-XI आई सामने! शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट हुए बाहर, तो ईशान किशन बने विकेटकीपर

Namibia Cricket team Gerhard Erasmus Karnataka Cricket Team Nikin Jose