फैंस के लिए बुरी खबर, एशिया कप 2023 से अचानक बाहर हुआ नंबर-4 का बल्लेबाज लगा चुका है रनों का अंबार

author-image
Pankaj Kumar
New Update
najmul hossain shanto ruled out of asia cup 2023

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 धीरे धीरे अपने रोमांच की तरफ बढ़ रहा है. ग्रुप स्टेज के बाद अब सुपर 4 के मुकाबले खेले जाने हैं. सभी बड़ी टीमें सुपर 4 की तैयारी कर रही हैं. ग्रुप ए से सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान पहुँच चुके हैं जबकि नेपाल बाहर हो चुका है. वहीं ग्रुप बी में स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं है. संभवत: श्रीलंका और बांग्लादेश इस ग्रुप से सुपर 4 के लिए क्वालिफाई करेंगे. इसी बीच सुपर 4 के पहले ही इस टीम को एक बड़ा झटका लगा है.

बाहर हुआ यह धाकड़ बल्लेबाज

Najmul Hossain Shanto Najmul Hossain Shanto

सुपर 4 के मुकाबले शुरु होने से पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है. बांग्लादेश के लिए नंबर 4 बल्लेबाजी करने वाली और एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाली बाएं हाथ के बल्लेबाज नजमुल होसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) मसल इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. ये बांग्लादेश के लिए बहुत ही बड़ा झटका है.

एशिया कप के टॉप स्कोरर रहे शांतो

Najmul Hossain Shanto Najmul Hossain Shanto

नजमुल होसैन शांतो एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में बांग्लादेश के लिए सबसे सफल और भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे हैं. श्रीलंका के खिलाफ इस बल्लेबाज ने 89 जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ 104 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. फिलहाल वे एशिया कप 2023 के टॉप स्कोरर हैं. ऐसे में इंजरी की वजह से उनका बाहर होना बांग्लादेश की बल्लेबाजी को कमजोर कर सकता है.

टीम के लिए आई बड़ी खुशखबरी

Litton Das Litton Das

बांग्लादेश के 5 सिंतबर का दिन एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दृष्टिकोण से मिला जुला रहा है. बांग्लादेश के लिए मसल इंजरी की वजह से नजमुल का टूर्नामेंट से बाहर होना एक बहुत बड़ा झटका है और उनके विकल्प के लिए टीम को लंबा मंथन करना पड़ सकता है वहीं टीम के लिए एक अच्छी खबर ये है कि बुखार की वजह से शुरुआती दो मुकाबलों से बाहर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को फिट घोषित कर दिया गया है और वे सुपर 4 के मैचों में हिस्सा लेने के लिए टीम से जुड़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 के लिए बोर्ड ने अचानक किया नई टीम का ऐलान, 150KMPH की स्पीड वाले 5 गेंदबाज हुए शामिल

bangladesh cricket team asia cup 2023 Najmul Hossain Shanto