IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुरुवार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. इस मैच से पहले एक क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम की कप्तानी बदल दी है. बोर्ड ने अचानक अपनी टीम की कमान 25 साल के खिलाड़ी को सौंप दी है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी...
IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच बोर्ड ने बदला कप्तान
दरअसल, भारत में टीम इंडिया घरेलू मैदान पर इंग्लिश टीम (IND vs ENG) के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश की क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. बीसीबी यानी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने नजमुल हुसैन शान्तो को टाइगर्स का नया कप्तान चुना.
बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि उन्हें एक साल के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तीनों प्रारूपों का कप्तान चुना गया है. हाल ही में शान्तो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का नेतृत्व किया था. उन्हें सफेद गेंद सीरीज का नेतृत्व करते हुए भी देखा गया था.
T20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर हुआ फैसला!
लेकिन नजमुल हुसैन शान्तो को ये जिम्मेदारी मिलने से कई लोग हैरान हैं, खासकर टी20 फॉर्मेट में. ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसी अटकलें थीं कि शाकिब अल हसन संयुक्त राज्य अमेरिका और कैरेबियन द्वीप समूह में संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप में बांग्लादेश का नेतृत्व करेंगे. लेकिन आंखों की समस्या के कारण वह जिम्मेदारी नहीं संभाल पाएंगे.
इसी कारण वह श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. मालूम हो कि इस समय भारत और इंग्लैंड(IND vs ENG) के बीच टेस्ट खेला जा रहा है. वही मार्च में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच सभी फॉर्मेट की क्रिकेट सीरीज खेली जाएगी. नजमुल हुसैन शान्तो का तीनों प्रारूपों में कप्तान के रूप में यह पहली चुनोती होगी.
शाकिब अल हसन ने कप्तानी छोड़ने के दिए थे संकेत
गौरतलब है कि शाकिब अल हसन ने पिछले साल 50 ओवर के विश्व कप के बाद वनडे कप्तानी छोड़ने की बात कही थी. उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को जल्द ही अलविदा कहने की भी बात कही. हालांकि, शाकिब टी20 वर्ल्ड कप में टीम का नेतृत्व करना चाहते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
शांतो को नए कप्तान के रूप में घोषित करने के अलावा, बीसीबी ने सीनियर पुरुष टीम के मुख्य चयनकर्ता के रूप में गाजी अशरफ हुसैन के नाम की भी घोषणा की। हनान सरकार की निर्वाचन क्षेत्र में नई एंट्री हुई है. इससे चयनकर्ता के रूप में बांग्लादेश के पूर्व कप्तान हबीबुल बशर का कार्यकाल समाप्त हो गया।
ये भी पढ़ें : IND vs ENG: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर गिरी गाज, सिपाही का बेटा करने जा रहा है तीसरे टेस्ट में रिप्लेस!