Najmul Hossain Shanto Biography: नजमुल हुसैन शान्तो का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

Published - 19 Sep 2024, 11:16 AM | Updated - 05 Aug 2025, 05:28 PM

Najmul Hossain Shanto Biography

Table of Contents

नजमुल हुसैन शान्तो का जीवन परिचय (Najmul Hossain Shanto Biography In Hindi):

नजमुल हुसैन शान्तो एक बांग्लादेशी क्रिकेटर हैं और वर्तमान में सभी प्रारूपों में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. वह एक बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. 15 साल की उम्र में, शान्तो को 2014 अंडर-19 विश्व कप के लिए चुना गया था. वह सब्बीर रहमान के बाद घरेलू ट्वेंटी-20 में शतक बनाने वाले सिर्फ दूसरे बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं. शान्तो ने 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और अपने शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहचान बनाई है.

नजमुल हुसैन शान्तो का जन्म और परिवार (Najmul Hossain Shanto Birth and Family):

Najmul Hossain Shanto
Najmul Hossain Shanto

नजमुल हुसैन शान्तो का जन्म 25 अगस्त 1998 को बांग्लादेश के राजशाही में हुआ था. नजमुल एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं. हालांकि, उनके परिवार के बारे में सार्वजनिक रूप से जानकारी उपलब्ध नहीं हैं. लेकिन उनका परिवार क्रिकेट के प्रति उनके जुनून को प्रोत्साहित करता था. नजमुल के माता-पिता ने हमेशा उनके क्रिकेट करियर को समर्थन दिया. शान्तो ने 2020 में कोविड-19 महामारी के लॉकडाउन के दौरान, सबरीन सुल्ताना रत्ना के साथ शादी के बंधन में बंध गए.

नजमुल हुसैन शान्तो बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Najmul Hossain Shanto Biography and Family Details):

नजमुल हुसैन शान्तो का पूरा नामनजमुल हुसैन शान्तो
नजमुल हुसैन शान्तो का डेट ऑफ बर्थ25 अगस्त 1998
नजमुल हुसैन शान्तो का जन्म स्थानराजशाही, बांग्लादेश
नजमुल हुसैन शान्तो की उम्र26 साल
नजमुल हुसैन शान्तो की भूमिकाबाएं हाथ के बल्लेबाज
नजमुल हुसैन शान्तो की जर्सी नंबर #99
नजमुल हुसैन शान्तो के पिता का नामज्ञात नहीं
नजमुल हुसैन शान्तो की माता का नामज्ञात नहीं
नजमुल हुसैन शान्तो की वैवाहिक स्थितिविवाहित
नजमुल हुसैन शान्तो की पत्नी का नामसबरीन सुल्ताना रत्ना

नजमुल हुसैन शान्तो का लुक (Najmul Hossain Shanto’s Looks):

रंगसांवला
आखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
लंबाई5 फुट 10 इंच
वजन65 किलोग्राम

नजमुल हुसैन शान्तो की शिक्षा (Najmul Hossain Shanto Education):

शान्तो ने राजशाही के एक निजी स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की, लेकिन उनका पूरा ध्यान क्रिकेट पर था. उन्होंने क्लेमन राजशाही क्रिकेट अकादमी में अपना क्रिकेट प्रशिक्षण लिया.

नजमुल हुसैन शान्तो का घरेलू क्रिकेट करियर (Najmul Hossain Shanto Domestic Cricket Career):

Najmul Hossain Shanto
Najmul Hossain Shanto

नजमुल हुसैन शान्तो ने 2014 में घरेलू क्रिकेट में खेलना शुरू किया था. उन्होंने 12 नवंबर 2014 को ढाका प्रीमियर डिवीजन में कलाबागान क्रिकेट अकादमी के लिए लिस्ट ए में डेब्यू किया था. इसके बाद, शान्तो ने 07 मई 2015 को बांग्लादेश क्रिकेट लीग में नॉर्थ जोन के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. मैच की पहली पारी में उन्होंने 24 रन बनाए. 8 नवंबर 2016 को, उन्होंने 2016-17 बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कोमिला विक्टोरियंस के लिए खेलते हुए अपना टी20 डेब्यू किया और चटगांव वाइकिंग्स के खिलाफ 44 गेंदों पर 54 रन बनाए.

दिसंबर 2017 में, उन्होंने और मिज़ानुर रहमान ने 2017-18 नेशनल क्रिकेट लीग में ढाका मेट्रोपोलिस के खिलाफ राजशाही डिवीजन के लिए बल्लेबाजी करते हुए, बांग्लादेश में घरेलू प्रथम श्रेणी मैच में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की, जिसमें 341 रन बनाए. वह 2017-18 ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग में 16 मैचों में 749 रन के साथ अग्रणी रन-स्कोरर थे. अक्टूबर 2018 में, उन्हें 2018-19 बांग्लादेश प्रीमियर लीग के लिए खुलना टाइटन्स ने अपनी टीम में शामिल किया था. अगस्त 2019 में, वह बांग्लादेश के 2019-20 सत्र से पहले एक प्रशिक्षण शिविर में नामित 35 क्रिकेटरों में से एक थे.

8 दिसंबर 2020 को, 2020-21 बंगबंधु टी 20 कप में, शान्तो ने फॉर्च्यून बारिशल के खिलाफ मिनिस्टर ग्रुप राजशाही के लिए शतक बनाया. नवंबर 2022 में, उन्हें 2022-23 बांग्लादेश प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों के मसौदे के बाद सिलहट स्ट्राइकर्स के लिए खेलने के लिए चुना गया था. वह उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने चार अर्द्धशतक सहित 516 रन बनाए. इसी के साथ वह बीपीएल सीजन में 500 से अधिक रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी भी बने. उन्होंने अपने प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता.

नजमुल हुसैन शान्तो का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Najmul Hossain Shanto International Cricket Career):

Najmul Hossain Shanto
Najmul Hossain Shanto

घरेलू क्रिकेट में शान्तो के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम में जगह दिलाई. जनवरी 2017 में, उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले बांग्लादेश की टेस्ट टीम में शामिल किया गया. उन्होंने 20 जनवरी 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया. मैच में उन्होंने 18 और 12 रन की पारी खेली. अगस्त 2018 में, उन्हें 2018 एशिया कप के लिए बांग्लादेश की एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया. उन्होंने 20 सितंबर 2018 को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया.

शान्तो ने 18 सितंबर 2019 को जिम्बाब्वे के खिलाफ बांग्लादेश के लिए अपना टी20I में डेब्यू किया. नवंबर 2019 में, उन्हें बांग्लादेश में 2019 एसीसी इमर्जिंग टीम एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम का कप्तान बनाया गया. उसी महीने, उन्हें 2019 दक्षिण एशियाई खेलों में पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. उनके नेतृत्व में बांग्लादेश ने फाइनल में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर स्वर्ण पदक जीता. अप्रैल 2021 में, श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मैच में, उन्होंने पहली पारी में 163 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक बनाया. जुलाई 2021 में, शान्तो ने हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना दूसरा टेस्ट शतक बनाया.

शान्तो ने 2022 आईसीसी टी20 विश्व कप में बांग्लादेश का प्रतिनिधत्व किया और कई महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. वह 180 रन के साथ टूर्नामेंट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिसमें जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक शामिल था. जून 2023 में, अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में, शान्तो 146 और 124 रन बनाकर एक टेस्ट में दो शतक बनाने वाले दूसरे बांग्लादेशी बन गए. मार्च 2024 में, शान्तो ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 122* रन बनाए. यह वनडे क्रिकेट में किसी बांग्लादेशी कप्तान का सर्वोच्च स्कोर है.

Najmul Hossain Shanto
Najmul Hossain Shanto

अगस्त 2024 में, शान्तो की कप्तानी में बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तानी धरती पर अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की. बांग्लादेश की टीम ने 2-0 से सीरीज अपने नाम किया.

नजमुल हुसैन शान्तो का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Najmul Hossain Shanto International Debut):

  • टेस्ट – 20-23 जनवरी 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ, क्राइस्टचर्च में
  • वनडे – 20 सितंबर 2018 को अफगानिस्तान के खिलाफ,अबू धाबी में
  • टी20I – 18 सितंबर 2019 को जिम्बाब्वे के खिलाफ, चटगांव में

नजमुल हुसैन शान्तो का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Najmul Hossain Shanto Career Summary):

बैटिंग –

प्रारूपकुल मैचपारीकुल रनउच्चतम स्कोरऔसतस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतकचौकाछक्का
टेस्ट (Test)2955153916328.5051.405317718
वनडे (ODI)45441365122*33.2981.543814812
टी20I (T20)46449087123.28107.71048317

बॉलिंग –

प्रारूपकुल मैचपारीगेंदकुल रनविकेटऔसतइकोनॉमी रेटसर्वश्रेष्ठ
टेस्ट (Test)29111188604.37
वनडे (ODI)4568075175.005.621/10
टी20I (T20I)463182608.66

नजमुल हुसैन शान्तो के रिकॉर्ड्स (Najmul Hossain Shanto Records List):

  • नजमुल हुसैन शान्तो टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले सिर्फ दूसरे बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं.
  • वह सब्बीर रहमान के बाद घरेलू ट्वेंटी-20 में शतक बनाने वाले दूसरे बांग्लादेशी हैं.
  • टेस्ट क्रिकेट में नजमुल हुसैन शान्तो बांग्लादेश के लिए सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं.
  • पाकिस्तान के खिलाफ 2024 की टेस्ट सीरीज में शांतो ने नजमुल हुसैन शान्तो के साथ 7वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 165 रन की साझेदारी की थी, जो बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी.
  • शान्तो ने 2024 में बांग्लादेश को पाकिस्तानी धरती पर अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

नजमुल हुसैन शान्तो की पत्नी (Najmul Hossain Shanto Wife):

Najmul Hossain Shanto's Wife
Najmul Hossain Shanto's Wife

बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर नजमुल हुसैन शान्तो की पत्नी का नाम सबरीन सुल्ताना रत्ना है. उनकी शादी 2020 में कोविड-19 महामारी के लॉकडाउन के दौरान हुई थी. हालांकि, शान्तो की पत्नी के बारे में बहुत अधिक जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है.

नजमुल हुसैन शान्तो की नेटवर्थ (Najmul Hossain Shanto Net Worth):

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो टीम के सबसे ज़्यादा वेतन पाने वाले खिलाड़ी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नजमुल हुसैन शान्तो की कुल संपत्ति लगभग 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 50 करोड़ भारतीय रुपये है. उनकी आय का मुख्य स्रोत बीसीबी वेतन, फ्रेंचाइजी लीग से फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट है. शान्तो बांग्लादेश टीम के ए+ श्रेणी के क्रिकेटर हैं, जिनकी मासिक आय 7.9 लाख टका है. शान्तो के पास बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक आलीशान घर है, जिसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जाती है.

  • कुल नेटवर्थ – 2 करोड़ रुपये
  • वेतन –7.9 लाख टका

नजमुल हुसैन शान्तो के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Najmul Hossain Shanto):

  • बांग्लादेशी क्रिकेटर नजमुल हुसैन शान्तो का जन्म 25 अगस्त 1998 को बांग्लादेश के राजशाही में हुआ था.
  • शान्तो ने कम उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और उन्होंने क्लेमन राजशाही क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट प्रशिक्षण लिया.
  • 8 नवंबर 2016 को, उन्होंने 2016-17 बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कोमिला विक्टोरियंस के लिए खेलते हुए अपना टी20 डेब्यू किया और चटगांव वाइकिंग्स के खिलाफ 44 गेंदों पर 54 रन बनाए.
  • उन्होंने 20 जनवरी 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया. 20 सितंबर 2018 को, उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया.
  • नवंबर 2019 में, नजमुल हुसैन शान्तो को बांग्लादेश में 2019 एसीसी इमर्जिंग टीम एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम का कप्तान बनाया गया.
  • उन्हें 2019 दक्षिण एशियाई खेलों में पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया, जहां उनकी टीम ने स्वर्ण पदक जीता था.
  • शान्तो टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले सिर्फ दूसरे बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं.
  • शान्तो 2022 आईसीसी टी20 विश्व कप में180 रन के साथ टूर्नामेंट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे,
  • अगस्त 2024 में, शान्तो की कप्तानी में बांग्लादेश को पाकिस्तानी धरती पर अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

नजमुल हुसैन शान्तो की पिछली 10 पारियां (Najmul Hossain Shanto’s last 10 Innings):

मैचरनप्रारूपतारीख
बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान4 & 38टेस्ट30 अगस्त 2024
बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान16टेस्ट21 अगस्त 2024
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान5टी20I24 जून 2024
बांग्लादेश बनाम भारत40टी20I22 जून 2024
बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया41टी20I20 जून 2024
बांग्लादेश बनाम नेपाल4टी20I16 जून 2024
बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स1टी20I13 जून 2024
बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका14टी20I10 जून 2024
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका7टी20I07 जून 2024
बांग्लादेश बनाम भारत0टी20I01 जून 2024

हमें आशा है कि आपको नजमुल हुसैन शान्तो का जीवन परिचय (Najmul Hossain Shanto Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें.

Tagged:

Najmul Hossain Shanto bangladesh cricket team