VIDEO: सीरीज गंवाते ही बौखला उठा पाकिस्तान, 160kmph की रफ्तार वाले गेंदबाज ने अफगानी बैटर को किया लहू लुहान

author-image
Lokesh Sharma
New Update
VIDEO: सीरीज गंवाते ही बौखला उठा पाकिस्तान, 160kmph की रफ्तार वाले गेंदबाज ने अफगानी बैटर को किया लहू लुहान

Najibullah Zadran Injured: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीनो मैचो की टी20 श्रृंखला खेली गई। इस सीरीज के एक पहले और दूसरे मैच में अफगान की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तानी टीम अपनी इज्जत बचाने में कामयाब रही। हालांकि, इस मुकाबले नजिबुल्लाह जादरन (Najibullah Zadran Injured) इहसानुल्लाह की एक गेंद पर लहु लुहान हो गए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें तुरंत इलाज के लिए मैदान छोड़ना पड़ा। इसका अंदाजा आप खुद इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते हैं।

Najibullah Zadran Injured: जादरन हुए लहु लुहान

publive-image

अफगान और पाक टीम के बीच सीरीज का तीसरा और रोमांचक मुकाबला दुबई के शारजहां स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने पूरी सीरीज में पहली बार 182 रन बनाए। इतने रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगान टीम की हालत खराब हो गई। इस टीम का कोई भी खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका। हालांकि, नजिबुल्लाह जादरन से टीम को एक बड़ी और अच्छी पारी की उम्मीद थी।

लेकिन, जादरन ( Najibullah Zadran) जैसे ही क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए आए वैसे ही पहली ही गेंद पर बड़े ही गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर्फ घायल ही नहीं हुए बल्कि खून से लहु लुहान भी हो गए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, पारी के 11 वें ओवर में जादरन बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे थे। इस दौरान वह युवा तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह का सामना कर रहे रहे थे।

तभी ओवर की तीसरी गेंद पर तेज गेंदबाज की एक गेंद उनके सिर के नीचे गर्दन के पास तेज तर्रार गेंद लगी। इसके बाद वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए और उनका बहुत खून भी बह गया। इस मंजर को देख कर तेज गेंदबाज भी सहम गए और उन्हें चैक करने के लिए उनके पास गए। इसके तुरंत बाद ही फिसियों उन्हें चैक करने के लिए आए। लेकिन, जादरन (Najibullah Zadran) दोबारा मैदान पर नहीं आ सके और रिटार्यड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए।

अफगान ने पाक टीम को दी सीरीज में शिकस्त

publive-image

पाकिस्तान टीम के मुख्य खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नहीं होने से एक दम तूटी-फूटी टीम नजर आ रही है। अफगान के खिलाफ 3 मैचो की टी20 सीरीज में कोई भी खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर सका। सीरीज के पहले और दूसरे मुकाबले में अफगान टीम ने पाक टीम को नाखून जबाने पर मजबूर कर दिया।

पड़ोसी मुल्क पाक का कोई भी खिलाड़ी राशिद खान एंड कम्पनी के सामने ज्यादा देर तक खड़ा नहीं हो सका। पहले मुकाबले में अफगान ने 6 विकेट और दूसरे में 7 विकेट से मुकाबले को जीता। हालांकि, तीसरे मुकाबले में राशिद खान की अगुवाई वाली टीम शादाब खान की टीम का क्लीन स्वीप नहीं कर सकी और उन्हें इस मुकाबले मेंं 66 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा।

shadab khan Ihsanullah Najibullah Zadran rashid khan AFG vs PAK