Najibullah Zadran: एशिया कप 2022 का रोमांच इस वक्त चरम पर है, दर्शकों को एक के बाद एक हाईवोल्टेज मैच देखने को मिल रहे हैं. 3 सितंबर शनिवार को मेज़बान श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान के बीच सुपर 4 का पहला मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में एक रोचक मुकाबला खेला गया. जिसमें श्रीलंका ने 4 विकेट से ज़बरदस्त फॉर्म में चल रही अफ़ग़ानिस्तान को हरा दिया. हालांकि मैच के दौरान अफगान खिलाड़ी नजीबुल्लाह जादरान (Najibullah Zadran) ने एक गज़ब का कैच लपका था. जिसके चलते अब वह सुर्ख़ियों में बने हुए हैं.
Najibullah Zadran ने बाउंड्री पर लपका अविश्वसनीय कैच
दरअसल, श्रीलंका की पारी का 15वां ओवर अफ़ग़ानिस्तान की ओर से घातक ऑफ़ ब्रेक स्पिनर मुजीब उर रहमान डालने आए थे. वहीं उस समय स्ट्राइक पर श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका मौजूद थे. मुजीब ने ओवर की पहली गेंद लो फुल टॉस डाली जिसको शनाका स्टेडियम से बाहर मारना चाहते थे. हालांकि वह गेंद को सही से कनेक्ट नहीं कर पाए लेकिन इसके बावजूद भी गेंद तेज़ी से बाउंड्री के बाहर जाती हुई दिख रही थी.
लॉन्ग ऑन पर तैनात नजीबुल्लाह जादरान (Najibullah Zadran) ने ऐसा होने नहीं दिया. उन्होंने बाउंड्री के पास ज़बरदस्त छलांग लगाकर गेंद को लपक लिया. वहीं जब नजीबुल्लाह को लगा कि उनका पैर रोप पर लग जाएगा, तो उन्होंने गेंद को कुछ सेकंड के लिए हवा में उछाला और तुरंत अपना बैलेंस बनाकर गेंद को पकड़ लिया. वहीं अब इस अविश्वसनीय कैच के चलते इस खिलाड़ी की जमकर सरहाना की जा रही है.
https://twitter.com/MohdFai45667990/status/1566112085960200193?s=20&t=hpoUuhUZbWoA2LnzhUOoaA
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
श्रीलंका ने टॉस जीतकर अफ़ग़ानिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी करने का आमंतरण दिया था. जिसके चलते अफ़ग़ानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना डाले. जिसमें आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने क्रमश: 84 और 40 रन की गज़ब की पारियां खेलकर अहम भूमिका निभाई है. वहीं श्रीलंका के दिलशान मदुशंका 2 विकेट के साथ टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे.
इसके अलावा बात करें दूसरी पारी की तो, मेज़बानों ने 176 रनों का लक्ष्य 6 विकेट के नुकसान पर 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया था. पथुम निसांका ने 35, कुसल मेंडिस ने 36, धनुष्का गुणतिल्का ने 33 जबकि भानुका राजपक्षे ने 31 रन की ज़बरदस्त पारियां खेली थी. जिसकी बदौलत टीम यह लक्ष्य हासिल कर पाई. बहरहाल, मुजीब उर रहमान अफ़ग़ानिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 4 में 30 रन देकर 2 विकेट झटके थे.