भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अपनी खराब फॉर्म को लेकर हमेशा फैंस के निशाने पर बने रहते हैं. वह रन बनाने के लिए लगातार प्रायास कर रहे हैं. लेकिन लोकेश राहुल अपने प्लान में सफल नहीं हो पा रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में केएल राहुल बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए है. वह 20 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. इसी बीच BCCI के एक अधिकारी ने कहा कि खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से बाहर निकाला जा सकता है
KL Rahul को निकाला जा सकता है टीम से बाहर
केएल राहुल (KL Rahul) ने काफी लंबे समय से कोई बड़ी पारी नहीं खेली है. वह लगातार अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में दो मैचों में बुरी तरह से फ्लाप साबित हुए उन्होंने बांग्लादेश दौरे पर 23 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी नें 20 रन बना कर चलते बने.
ऐसे में बार-बार फ्लॉप होने पर केएल राहुल को मौका दिया जा रहा है. जिसकी वजह से फैंस टीम मेनेजमैंट के रवैये पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं अब BCCI के एक अधिकारी ने केएल राहुल की खराब फॉर्म बडी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
"किसने कहा कहा कि उपकप्तान को कोई छूट नहीं है. ऐसा कोई नियम नहीं की उपकप्तान को नहीं हटाया जा सकता है. राहुल को भविष्य में टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करने के पहले प्रबल दावेदार माना जाता है. बेंच पर इन-फॉर्म खिलाड़ी हो तो कोई रिस्क नहीं लिया जा सकता है''
केएल राहुल की खराब फॉर्म बनी खतरे की घंटी
टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों की भरमार है. इन फॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी सिर्फ एकमौके की तलाश कर रहे हैं. अगर केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया खिलाफ खेली जा रही सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में रन नहीं बना पाते हैं तो उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर निकाला जा सकता है.
क्योंकि राहुल ने साल 2022 की 8 पारियों 137 रन बनाए हैं. ऐसे में उनके पास कम समय बचा है. ऐसे में उन्हें जल्द से जल्द अपने बल्ले से बड़ी पारी खेलनी पड़ेगी. तभी वह टीम में अपना जगह स्थिर रख सकते हैं.
यह भी पढ़े: जसप्रीत कर रहे हैं BCCI को गुमराह, चोट का बहाना लेकर टीम से हुए बाहर, अब जमकर कर रहे हैं पार्टी