RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का17वां सीजन मार्च-अप्रैल में शुरू होने की पूरी उम्मीद है. फैंस हर साल की तरह साल भी दुनिया की सबसे बड़ी लीग IPL पर निगाहें जमाए बैठे हैं. जहां एक बार फिर रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. लेकिन, इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. सीजन के शुरू होने से पहले ही टीम के स्टार खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ दिया है, जिसके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान हो चुका है.
IPL 2024 से पहले RCB के लिए आई बुरी खबर
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) से पहले महिला प्रीमयर लीग (WPL 2024) खेला जाना है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 23 फरवरी से होने जा रही है. पहला मुकाहला बेंगलुरू में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा.
जबकि RCB महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत 3 मार्च से मुंबई के खिलाफ करेगी. लेकिन, इस मैच से पहले टीम की स्टार खिलाड़ी और कप्तान हीदर नाइट (Heather Knight) ने अपना नाम वापस ले लिया. वह इस पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टग्राम पर साझा की.
RCB को मिला नया कप्तान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तान हीदर नाइट (Heather Knight) के बाहर के बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अफ्रीकी आलराउंडर नदिन डे क्लर्क (Nadine de Klerk) को चुना गया जो WPL 2024 में उनकी जगह खेलती हुई नजर आएंगी. 24 साल की नदिन डे क्लर्क के अफ्रीका की टीम के लिए तीनों प्रारूपों में खेल चुकी है.
क्लर्क का टी20 में रिकॉर्ड शानदार हैं. उन्होंने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में बड़ा योगदान दिया है. बता दें कि नदिन डे क्लर्क टी20 में 47 मुकाबले खेल चुकी है. जिसमें 419 रन बनाए हैं. जबकि गेंदबाजी में 36 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान 1 बार 3 विकेट लेने भी सफल रही.
Nadine de Klerk replaces Heather Knight for Royal Challengers Bangalore in the Women's Premier League 2024.https://t.co/Ui3vmDuwvJ
— CricTracker (@Cricketracker) January 27, 2024
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैच के लिए घोषित हुई टीम इंडिया, विराट हुए बाहर तो रिंकू-सरफराज को मिला मौका