6,6,6,6,6,6,6,6,6.... एन जगदीशन के बल्ले ने मचाया कोहराम, छक्के-चौकों की बौछार कर ठोके 277 रन
Published - 06 Oct 2025, 12:15 PM | Updated - 06 Oct 2025, 12:21 PM

Table of Contents
भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच इस वक्त दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज में एन जगदीशन (N Jagadeesan) भी भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। घरेलू क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने रनों का अंबार लगाया है इसी वजह से उन्हें टीम में जगह मिली है।
युवा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन (N Jagadeesan) ने इसी बीच अपने बल्ले से तबाही मचा दी है और 277 रनों की पारी खेल डाली है। यह पारी उन्होंने कब और कहां खेली है चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
N Jagadeesan ने बल्ले से मचाया कोहराम
हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किए गए एन जगदीशन (N Jagadeesan) लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखा रहे हैं। इसी वजह से उन्हें भारत के टीम में भी जगह मिली है। हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में तो टीम में शामिल नहीं किया गया लेकिन टीम इंडिया में जगह बनाना उनके लिए एक उपलब्धि जैसा है।
इसी बीच एन जगदीशन (N Jagadeesan) ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने बल्ले से कमाल कर दिया है और 277 रनों की शानदार पारी खेल डाली है यह पारी उन्होंने कब और किस टीम के खिलाफ खेली है आपको हम बताते हैं।
वनडे क्रिकेट में खेली 277 रनों की पारी
तमिलनाडु की टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन (N Jagadeesan) ने विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल कर दिया है। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले से 277 रनों की शानदार पारी खेलकर रिकॉर्ड बना दिया है। अपनी इस पारी में जगदीशन ने सिर्फ 141 गेंद का सामना किया जिसमें 25 चौके और 15 छक्के जड़े। कुल मिलाकर उन्होंने इस मुकाबले में 277 रनों की पारी खेली।
एन जगदीशन (N Jagadeesan) ने अपना शतक पूरा करने के लिए इस मुकाबले में 77 गेंद का सामना किया था। उसके बाद दोहरा शतक के लिए उन्होंने बेहद कम गेंदे खेली और रनों की बौछार करते रहे। लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे बड़ा स्कोर भी दर्ज हो गया।

कैसा रहा मैच का हाल?
दरअसल, हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं यह मुकाबला 2022 के विजय हजारे ट्रॉफी सीजन का है। इस मुकाबले में तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश की टीम का आमना-सामना हुआ था जिसमें तमिलनाडु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 506 रन बनाए थे। जिसमें एन जगदीशन ने 277 साईं सुदर्शन ने 154 रनों की पारी खेली थी।
दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए इस मुकाबले में 416 रनों की दमदार साझेदारी हुई थी। लिस्ट ए क्रिकेट में यह भी अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड था। इस साझेदारी में सबसे बड़ा योगदान जगदीशन का था जिन्होंने 277 बनाए थे।
507 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरुणाचल प्रदेश की टीम 71 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। तमिलनाडु की टीम की ओर से मणिमरण सिद्धार्थ ने 7.4 ओवर की गेंदबाजी में 12 रन देकर 5 सफलता हासिल की थी और इस मुकाबले को बड़ी आसानी से तमिलनाडु ने 435 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था।