कुलदीप-चहल की टीम इंडिया से हमेशा के लिए छुट्टी करने आ रहा है यह मिस्ट्री गेंदबाज!, IPL में तबाही मचाते हुए आएगा नजर

author-image
Lokesh Sharma
New Update
कुलदीप-चहल की टीम इंडिया से हमेशा के लिए छुट्टी करने आ रहा है यह मिस्ट्री गेंदबाज!, IPL में तबाही मचाते हुए आएगा नजर

आईपीएल 2023 ऑक्शन 23 दिसंबर को केरल के कोच्चि में आयोजित किया गया था। इस ऑक्शन में कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) टीम की फ्रेंचाइजी ने कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। केकेआर (Kolkata Knight Riders) इकलौती ऐसी टीम है जो हर साल किसी ना किसी मिस्ट्री स्पिनर गेंदबाज को टीम में शामिल करती है। इससे पहले वरूण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और कुलदीप यादव जैसे शानदार मिस्ट्री गेंदबाजों की प्रतिभा को मंच दिया। इसी कड़ी में इस साल भी कोलकाता की टीम ने एक ऐसा गेंदबाज खोज निकाला है जो आईपीएल 2023 में खेल कर भारतीय टीम में चहल और अक्षर पटेल जैसे गेंदबाजों की जगह को खतरे में डाल सकता है।

Kolkata Knight Riders ने खोजा एक और मिस्ट्री गेंदबाज

publive-image

आईपीएल विश्व की सबसे बड़ी लीग है। इस लीग में देश-विदेश के सभी खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। वहीं भारत की घरेलू लीग में खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर आईपीएल के ऑक्शन में अपना नाम देते हैं। उनकी काबिलियत को देखकर फ्रेंचाइजी उनपर बोली लगाने से बिल्कुल भी नही कतराती। इसी बीच केकेआर (Kolkata Knight Riders) ने एक ऐसा गेंदबाज खोज निकाला है जो अपनी स्पिन गेंदबाजी से किसी भी टीम की बल्लेबाजी लाईन अप को तबाह कर सकता है।

19 वर्षीय सुयश शर्मा (Suyash Sharma) को केकेआर ने 20 लाख के बेस प्राइज में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है। यह पहली बार नहीं है जब दो बार की आईपीएल चैंपियन टीम ने उन्हें टीम से जोड़ा है। इससे पहले भी उनको टीम के साथ जोड़ा जा चुका है। इसी बीच सुयश ने टीम में शामिल किए जाने पर टीम मैनेजमेंट का आभार भी जताया था।

Kolkata Knight Riders के सीईओ वेंकी मैसूर ने की सुयश की तारीफ

दिल्ली में जन्मे सुयश (Suyash Sharma) का जन्म 15 मई 2003 में हुआ था। क्रिकेटर बनने के जुनून ने आखिरकार इस युवा प्रतिभाशाली गेंदबाज को केकेआर (Kolkata Knight Riders) की टीम ने अपने साथ जोड़ ही लिया। सुयश गेंदबाजी के अलावा जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। आईपीएल-2023 के मिनी ऑक्शन के दौरान केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने सुयश को लेकर कहा था कि,

"सुयश शर्मा एक अच्छे और काबिल युवा क्रिकेटर है। वह एक लेग स्पिनर हैं और अंडर-25 में खेल चुके हैं। हमें ये हैरानी हुई कि उन्हें बेस प्राइस पर खरीद लिया। हमने उनके लिए पैसे बचा रखे थे लेकिन बेस प्राइस पर ही मिल गए। चंदू सर, अभिषेक नायर और भरत अरुण जैसे सभी लोगों ने उन्हें देखा और कहा कि वह प्रतिभा के धनी हैं।" 

इस साल आईपीएल की शुरूआत मार्च 2023 के आखिरी हफ्ते या फिर अप्रेल के पहले हफ्ते में सकती है। अब सिर्फ देखना यह होगा कि केकेआर (Kolkata Knight Riders) की टीम सुयश (Suyash Sharma) जैसे बेहतरीन गेंदबाज को टीम में खेलने का देगी या नहीं।

Kolkata Knight Riders IPL 2023 IPL Auction 2023 Suyash Sharma