VIDEO: एमएस धोनी को स्टंपिंग करता देख खुला रह गया मिस्ट्री गर्ल का मुंह, सोशल मीडिया पर रिएक्शन ने लूटी महफ़िल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
VIDEO: धोनी को स्टंपिंग करता देख खुला रह गया मिस्ट्री गर्ल का मुंह, सोशल मीडिया पर रिएक्शन ने लूटी महफ़िल

CSK vs PBKS: चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान प्रभसमिरन सिंह को इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में भेजा. प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) पंजाब किंग्स द्वारा अपने उपर किए गए भरोसे पर खड़े उतरना चाहते थे और इसीलिए पहली ही गेंद से वे चेन्नई के गेंदबाजों पर अटैकिंग रहे और आउट होने पहले एक बेहतरीन पारी खेली. प्रभसिमरन को जिस तरह से धोनी (MS Dhoni) ने आउट किया वो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.

जडेजा की गेंद पर चूके

publive-image

201 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे प्रभसिमरन (Prabhsimran Singh) ने चेन्नई के लगभग सभी गेंदबाजों पर प्रहार किया लेकिन रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) पर चकमा खा गए और अपना विकेट गंवा बैठे. 9 वें ओवर की तीसरी गेंद पर प्रभसिमरन जडेजा को आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे लेकिन वे गेंद को मिस कर गए लेकिन विकेट के पीछे खड़े धोनी (MS Dhoni) ने कोई गलती नहीं की और तुरंत उनका स्टंप उड़ा दिया. धोनी ने जिस तरह पहले इंतजार किया और फिर स्टंप उड़ाया इस वजह से ये वीडियो काफी वायरल हो रही है.

यहां देखें VIDEO-

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1652694916064227334?s=20

फैंस हुए निराश

publive-image

प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके चौकों और छक्कों को देखकर पंजाब किंग्स के फैंस ये विश्वास कर बैठे थे कि प्रभसिमरन बड़ी पारी खेलेंगे और पंजाब किंग्स को चेन्नई की जमीन पर बड़ी जीत दिलाएंगे लेकिन जैसे ही महेंद्र सिंह धोनी ने जडेजा की गेंद पर प्रभसिमरन की स्टंप उड़ाई वैसे फैंस का दिल टूट गया. वायरल हो रहे वीडियो में हम दर्शक दीर्घा में बैठे फैंस की मायूसी को देख सकते हैं.

प्रभसिमरन ने लगाए 4 चौके और 2 छक्के

publive-image

पंजाब की तरफ से ओपनिंग करने उतरे प्रभसिमरन (Prabhsimran Singh) ने एक जबरदस्त पारी खेली और 24 गेंदों पर 42 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. प्रभसिमरन की ये पारी छोटी जरुर थी लेकिन वो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए थे और अपना प्रभाव छोड़ गए. उनकी पारी ने पंजाब को अच्छी शुरुआत दिलाई.

ये भी पढ़ें- हरभजन सिंह ने उठाई डेविड वॉर्नर की कप्तानी छीनने की मांग, इस भारतीय को माना दिल्ली का अगला कप्तान

MS Dhoni ravindra jadeja IPL 2023 Prabhsimran Singh