IPL में अपने ऊपर लगी बोली को लेकर पहली बार बोले मनीष पाण्डेय, कहा 'जैसे-जैसे मेरी कीमत बढ़ रही थी मेरा ब्लडपेसर भी बढ़ता जा रहा था'
Published - 06 Apr 2018, 12:36 PM

आगामी सात अप्रैल से इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां संस्करण शुरु हो रहा है. तमाम टीमों ने अपने खिलाडियों में फेरबदल किया है. इन्हीं खिलाडियों में शामिल है टीम इंडिया के मनीष पांडेय. जो पिछले सीजन तक कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से खेल रहे थे लेकिन इस बार उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर खरीदा है. नए टीम से जुड़ने के बाद मनीष पांडेय ने iplt20.com से बातचीत में कई चीज़ें बताई.
नीलामी के टाइम की फीलिंग्स
कोलकाता को मिस करेंगे...
नई टीम की तारीफ
11वां संस्करण मेरे ख्याल से बहुत अच्छा होने वाला है. हैदराबाद इस टूर्नामेंट की अच्छी टीम है. लोग वहां बेहद सपोर्टटिव हैं. प्रयास यही रहेगा कि हम अच्छा खेलें, मैच दर मैच पर फोकस करें. अंतिम चार में पहले जगह बनाए. हमारी टीम बेहद संतुलित है जिसका हम फायदा उठा सकते हैं.
कैसे खेलना पसंद करेंगे