श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लिए हैं. वह इस फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. मुरलीधरन उन गेंदबाजों में से एक रहे, जिनकी गेंदबाजी को पढ़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल होता था.
इनकी गेंदबाजी के सामने टिकना किसी भी बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं होता था. क्योंकि, मुरलीधरन लहराती हुई गेंद पर बल्लेबाज को आउट होने का डर बना रहता है. इसीलिए यह अपनी गेंदबाजी में हमेशा किफायती साबित होते हैं.
टेस्ट क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन ने 800 विकेट लेने का जो कारनामा किया है. वह किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होगा. वैसे उनका यह टूटना नामुकिन सा लगता है. लेकिन, क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. जिसमें सब कुछ संभव सा लगता है. हम आपको इस आर्टिकल में 5 ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताएंगे. जो मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के इस रिकॉर्ड को भविष्य में तोड़ सकते हैं. जिसमें दो भारतीय गेंदबाजों का नाम भी शामिल है.
जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (james anderson) का नाम इस सूची में सबसे ऊपर आता है. क्योंकि यह खिलाड़ी भविष्य में मुथैया मुरलीधरन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का दमखम रखता है. जेम्स एंडरसन की इंग्लैंड टीम में शानदार वापसी हुई है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बॉलिंग करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए.
एंडरसन 39 साल साल के हैं, उन्होंने गेंदबाजी करते हुए धुंआधार विकेट चटका रहे हैं. इस खिलाड़ी ने अभी तक 179 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 644 विकेट अपने नाम किए हैं. ऐसे में वह टेस्ट में 800 विकेट के करीब पहुंच सकते हैं.
आर अश्विन
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने टेस्ट मैच में कमाल की बॉलिंग की है. अश्विन जीत रफ्तार से टेस्ट मैच में विकेट चटका रहे हैं. वह उस लिहाज से भविष्य में टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेकर श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
उन्होंने अभी तक 86 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें वे 442 विकेट लेने में सफल रहे हैं. ऐसे में यह खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास में अपना नाम जरूर दर्ज कराना चाहेगा.
स्टुअर्ड ब्रॉड
इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड (stuart broad) को भले ही करियर के शुरुआती दौर में युवराज सिंह के हाथों 6 गेंदों में 6 छक्के खाए हो, लेकिन अब उनका करियर बहुत ऊपर जा चुका है.
स्टुअर्ड ब्रॉड एक बेहतरीन गेंदबाज है. उन्होंने अपनी गेंदबाजी का लोहा पूरे क्रिकेट जगत में मनवाया है. ब्रॉड ने अभी तक टेस्ट मैच में 538 विकेट अपने नाम किए हैं. वैसे ब्रॉड मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के इस रिकार्ड से काफी पीछे हैं. लेकिन उनमें वो काबिलियत है कि वह ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. हालांकि उन्हें इस 800 विकेट लेने के लिए काफी मेहनत करनी पडेगी.
अक्षर पटेल
भारतीय मूल के स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल अभी 28 साल के हैं. उनके पास टेस्ट क्रिकेट में बने रहने के लिए काफी समय बचा है. आपको यह नाम जानकर थोड़ी हैरानी जरूर हुई होगी कि जिस खिलाड़ी ने महज 6 टेस्ट मैच खेले हो. भला वह 800 विकेट लेकर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के इस पहाड़ जैसे रिकॉर्ड को कैसे तोड़ सकता है.
चलिए हम आपको बताते हैं कि, अक्षर पटेल ने 12.44 की औसत से 39 विकेट झटके हैं. अगर उन्होंने भविष्य में इसी रफ्तार से विकेट लिए तो वह टेस्ट क्रिकेट में राज कर सकते हैं.
नाथन लॉयन
ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिन गेंदबाज नाथन लॉयन टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेकर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के इस रिकॉर्ड को धाराशाही करने का माद्दा रखते हैं. उन्होंने अब तक अपने करियर में 107 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 427 विकेट अपने नाम किए हैं. यह रिकॉर्ड उनकी पहुंच से काफी दूर है. जिसे तोड़ने के लिए इस गेंदबाज को काफी अच्छी गेंदबाजी करनी पडे़गी.