Mustafizur Rahman के लिए आ रही बुरी खबर, DC में शामिल होने के बाद भी इस वजह से IPL 2025 से हो सकते हैं बाहर
Published - 15 May 2025, 12:37 PM | Updated - 15 May 2025, 12:49 PM

Mustafizur Rahman: बांग्लादेश बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) आईपीएल 2025 (IPL 2025) का हिस्सा बनने जा रहे हैं. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना हैं जो व्यक्तिगत कारणों के चलते आईपीएल के बचे मैचों में हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
लेकिन, मुस्तफिजुर रहमान के लिए अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है वो आईपीएल में शामिल होने के बावजूद भी टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं किस कारण बांग्लादेशी खिलाड़ी बाहर हो सकता है. मुस्तफिजुर रहमान के लिए आ रही बुरी खबर, दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने के बाद भी IPL 2025 से हो सकते हैं बाहर, सामने आई बड़ी वजह...?
Mustafizur Rahman आईपीएल 2025 से हो सकते हैं बाहर
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) तनाव खत्म होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) दोबारा से 17 मई से शुरू होने जा रही है. जिसका पुष्टी बीसीसीआई (BCCI) ने कर दी है. वहीं टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए थे जो अब बचे मैचों के लिए भारत नहीं आ रहे हैं.
बीसीसीआई ने वापस नहीं लौट रहे विदेशी खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजियोंं से कहा कि वो अस्थायी रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकते हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है. सलामी जैक फ्रेजर मैकगर्क आईपीएल से बाहर हो गए हैं. उनके रिप्लेसमेंट के रूप में मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को चुना गया है. लेकिन, वो नेशनल ड्यूटी के लिए आईपीएल को छोड़ सकते हैं.
Mustafizur Rahman को लेकर BCB ने दी सफाई
दिल्ली कैपिटल्स के फैंस मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को लेकर काफी नाराज है. क्योंकि, जैक फ्रेजर मैकगर्क के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना गया था. उनकी 2 साल बाद दिल्ली की टीम में वापसी होने जा रही थी.
लेकिन, अब उनके खेलने पर खतरा मंडरा रहा है. क्योंकि, बांग्लादेश क्रिकेट टीम यूएई के साथ टी20 सीरीज खेलने के लिए रवाना हो चुकी है. इस सीरीज में मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को खेलते हुए देखा जा सकता है. वहीं उनके आईपीएल 2025 में खेलने को लेकर बाग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि
''हम यह नहीं कह रहे हैं कि हम मुस्तफिजुर को दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में नहीं खेलने देंगे, लेकिन साथ ही, राष्ट्रीय प्रतिबद्धता नाम की भी एक चीज होती है और उसे इसे पूरा करने की जरूरत है.”
Tagged:
MUSTAFIZUR RAHMAN IPL 2025 Delhi Capitals bangladesh cricket team INDIAN PREMIER LEAGUE