CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत आरसीबी पर जीत के साथ करने वाली गत चैंपियन सीएसके का प्रदर्शन सीजन के बीच में ट्रैक से उतर गया है. पिछले 5 मैच में सीएसके को 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पिछले मैच में पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद चेन्नई (CSK) 10 मैच में 5 जीत के साथ 5 वें स्थान पर है. सीएसके के प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीद अभी भी जिंदा है लेकिन उसे बाकी सभी मैच जीतने होंगे. इसी पंजाब से मिली हार के बाद टीम के एक अहम खिलाड़ी ने टीम का साथ छोड़ दिया.
IPL 2024 के बीच CSK का साथ छोड़ अपने देश लौटा ये खिलाड़ी
- पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद सीएसके (CSK) को दूसरा बड़ा झटका तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) के रुप के रुप में लगा. रहमान की आईपीएल 2024 से विदाई हो गई है.
- वे बांग्लादेश लौट गए हैं. बांग्लादेश और जिंबाब्वे के बीच 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जानी है. इसी सीरीज में बांग्लादेश टीम का हिस्सा बनने के लिए रहमान बांग्लादेश लौट गए.
- बता दें कि इसी सीरीज के लिए पंजाब किंग्स के सिकंदर रजा भी जिंबाब्वे लौट गए थे. रजा जिंबाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान हैं.
ये भी पढ़ें- केएल राहुल ने खुद अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस वजह से कटा पत्ता, अब अगरकर ने किया खुलासा
माही के लिए किया भावुक पोस्ट
- बांग्लादेश के लिए रवाना होने से पूर्व मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने सीएसके (CSK) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से उनकी साइन की हुई टी शर्ट ली.
- इस तस्वीर को उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, आपने जो कुछ दिया उन सभी चीजों के लिए धन्यवाद.
- आपके जैसे लीजेंड के साथ ड्रेसिंग रुम शेयर करना विशेष अनुभव रहा. मुझ पर भरोसा रखने के लिए आपका धन्यवाद.
- आपके द्वारा दिए गए मूल्यवान टिप्स को मैं हमेशा याद रखूंगा. आगे भी आपसे जल्द मिलने और साथ खेलने की इच्छा रखता हूँ.
Thanks for everything Mahi bhai. It was a special feeling to share the same dressing room with a legend like you. Thanks for keeping faith in me everytime. Appreciating your valuable tips, I will remember those things.
— Mustafizur Rahman (@Mustafiz90) May 3, 2024
Looking forward to meeting and playing with you again soon. pic.twitter.com/xEN9TYY9x1
टॉप पर रहते हुए टूर्नामेंट से विदाई
- मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) सीजन में सीएसके (CSK) के सबसे सफल गेंदबाज रहे. 9 मैचों में बाएं हाथ के इस खतरनाक तेज गेंदबाज ने 14 विकेट हासिल किए.
- 29 रन देकर 4 विकेट उनका टॉप परफॉर्मेंस रहा. ओवर ऑल लिस्ट में वे फिलहाल टी नटराजन और जसप्रीत बुमराह के बाद तीसरे नंबर पर हैं.
- सीएसके को मुस्तफिजुर की कमी निश्चित रुप से बाकी 4 लीग मैचों में खलने वाली है.
- टीम में उनके जैसा अंतराष्ट्रीय स्तर का दूसरा कोई तेज गेंदबाज नहीं है. इसलिए उनका विकल्प ढूंढना सीएसके के लिए बड़ी चुनौती है.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 के बीच टीम इंडिया को लगा झटका, टेस्ट रैंकिंग में दुश्मन टीम ने दिया गहरा जख्म, फाइनल से हो सकती है छुट्टी!