IPL 2022 Auction: बेस प्राइस पर ही बिक गए Mustafizur Rahman, दिल्ली कैपिटल्स के अलावा किसी और ने नहीं दिखाई दिलचस्पी

Published - 12 Feb 2022, 12:51 PM

Mustafizur Rahman IPL 2022 Auction

IPL 2022 का लंबा इंतजार खत्म हो चुका है और अब तक कई खिलाड़ियों पर बोली लग चुकी है. इसमें मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) का भी नाम शामिल है. जिन्हें ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया था. लेकिन, इस तेज गेंदबाज का प्रदर्शन काफी ज्यादा प्रभावित करने वाला रहा है. खासकर इस मेगा टूर्नामेंट में उन्होंने न सिर्फ मुंबई के लिए बल्कि हैदराबाद और राजस्थान के लिए भी अच्छा किया है. हालांकि उम्मीद के मुताबिक उन्हें कुछ खास राशि नहीं मिली. इस साल मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2 करोड़ के बेस प्राइस में ही हासिल कर लिया है.

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन कर तेज गेंदबाज ने ठोकी थी दावेदारी

Mustafizur Rahman IPL 2022

बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज को अपनी टीम से जोड़ने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के अलावा किसी और टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) रिटेन न करते हुए रिलीज कर दिया था और उन्होंने नीलामी से पहले ही जबरदस्त प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी ठोक दी थी. अपने देश में चल रहे बांग्लादेश प्रीमियर लीग में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की. कोमिला विक्टोरियन्स की ओर खेलते हुए उन्होंने 3 फरवरी को धमाकेदार फॉर्म में वापसी की थी. हालांकि इस प्रदर्शन के मुताबिक उन्होंने फ्रेंचाइजियों का दिल नहीं जीता है.

इस फ्रेंचाइजी ने जताया तेज गेंदबाज पर यकीन

Mustafizur Rahman

पिछले साल इस बांग्लादेशी क्रिकेटर की बात करें तो उम्मीद के मुताबिक भले ही वो ज्यादा विकेट नहीं ले सके थे. लेकिन, ओवरऑल उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. आईपीएल के पिछले सीजन में राजस्थान की ओर से 14 मैच खेलते हुए उन्होंने 14 विकेट निकाले थे. शायद इसी वजह से फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा नहीं जताया था. लेकिन, ऑक्शन में मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) पर बड़ी नीलामी की संभावना थी. जिस पर पूरी तरह से ऑक्शन में पानी फिर गया. दिल्ली कैपिटल्स ने उन पर भरोसा जताते हुए अपने खेमे शामिल कर लिया है. ऐसे में वो फ्रेंचाइजी को निराश नहीं करना चाहेंगे.

बेस प्राइस- 2 करोड़

मिलने वाली राशि- 2 करोड़

खरीदने वाली टीम- दिल्ली कैपिटल्स

Tagged:

IPL 2022 IPL Mega Auction 2022 MUSTAFIZUR RAHMAN